22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Coconut Day 2023 : ब्यूटी बढ़ाने के साथ वेट लॉस तक, नारियल में हैं कमाल के फायदे

World Coconut Day 2023 : बीमार लोगों की सेहत बनाने की बात हो तो नारियल का पानी उन्हें तुरंत एनर्जी देता है. जो भी लोग अपने डेली डाइट में नारियल के पानी का सेवन करते हैं वे कम बीमार पड़ते हैं. नारियल ब्यूटी बढ़ाने के साथ वेट लॉस में भी मदद करता है.

World Coconut Day 2023 : आज वर्ल्ड कोकोनट डे है. यह दिन नारियल के महत्व को दर्शाने और इससे जुड़े लोगों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने का संदेश देता है. पोषण के गुणों की है खान नारियल एक ऐसा फल है तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर रसोई में खाने का जायका बढ़ाने के साथ आपके घरों को भी सजाता है. इसके फलों के सेवन के साथ इसके रेशे से डोरमेट से लेकर मजबूत रस्सियों का निर्माण किया जाता है यानी नारियल ऐसा फल है जिसके उत्पादन से लेकर इसके प्रोडक्ट और बायप्रोड्क्ट अर्थव्यवस्था की मजबूती में योगदान देने के साथ कई लोगों को रोजगार की ताकत देता है. नारियल के पोषण गुणों की जानकारी सबको होनी जरूरी है

World Coconut Day 2023: Today is World Coconut Day. This day gives a message of awareness to show the importance of coconut and to promote the economic development of the people associated with it. Coconut is such a fruit that it is rich in nutritional properties, so from beauty products to enhancing the taste of food in the kitchen, it also decorates your homes.

Along with the consumption of its fruits, its fiber is used to make doormats and strong ropes, that is, coconut is a fruit whose production, its products and by-products contribute to the strengthening of the economy and provide employment to many people. It is important for everyone to know about the nutritional properties of coconut.

Also Read: National Nutrition Week 2023 : फाइबर से भरपूर प्रोटीन का पावरहाउस है ये सुपरफूड, फायदे देख दंग हो जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें