15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में ट्रक ने एम्बुलेंस में मारी जोरदार टक्कर, प्रसव कराने जा रही गर्भवती महिला की मौत

शनिवार को मुंगेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक एम्बुलेंस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर ने एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला की जान ले ली. जबकि दो लोग जख्मी हैं. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर यह घटना घटी है.

Bihar News: मुंगेर में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के भोमासी पुल के समीप ये घटना घटी है. जहां गर्भवती महिला को खड़गपुर अस्पताल लाने के क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी. जिसमे एम्बुलेंस पर सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया जा रहा है.

तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार बढ़ौना पंचायत के भूधरनी गांव निवासी जयप्रकाश यादव अपनी गर्भवती पुत्री लालमुनी देवी को प्रसव कराने के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ला रहे थे. उनकी पत्नी भी इस दौरान एम्बुलेंस में साथ थी. तभी भोमासी पुल के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एम्बुलेंस पर सवार लूटन यादव की गर्भवती पत्नी लालमुनी देवी, जयप्रकाश यादव और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया. जहां गर्भवती महिला लालमुनी देवी की मौत हो गई.

मुंगेर में ट्रक की टक्कर से एम्बुलेंस में गर्भवती की मौत

सदर अस्पताल में ही मृतका के जख्मी पिता जयप्रकाश यादव और उसकी पत्नी का भी इलाज किया गया. इस मामले के संबंध में परिजन निरंजन कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें गर्भवती लालमुनी देवी की मौत हो गई.

Also Read: Viral Video: बिहार में कोसी नदी को दूध और लड्डू का भोग, जानिए बाढ़ के प्रकोप के बीच क्या गुहार लगा रहे ग्रामीण
समस्तीपुर में बाइक सवार की मौत

बिहार में शुक्रवार को भी कई सड़क हादसे हुए जिनमें लोगों की मौत हुई. समस्तीपुर में कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी में वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार नीतीश कुमार सहित महिला व बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और 112 पुलिस टीम की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश कुमार को रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह सरायरंजन थाना के गांवपुर का रहने था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं महिला व बच्चे का इलाज चल रहा है.

बेतिया में टेंपो पलटने से युवक की मौत

बेतिया के नरकटियागंज सहोदरा मुख्य पथ पर नोनिया टोला गांव के समीप शुक्रवार को एक टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नोनिया टोला गांव निवासी मुन्ना साह के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव से एक टेंपो नरकटियांगज आ रहा था. इस दौरान मुख्य पथ पर टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गया. इस घटना में धीरज कुमार को गंभीर चोट लग गई. स्थानीय लोगों एवं परिजनों की मदद से इलाज के लिए नरकटियांगज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में धीरज कुमार घायल हुआ था. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया था. बेतिया ले जाने के क्रम में नरकटियागंज में ही युवक की मौत हो गई.

सहरसा में दुकान में घुसा ट्रक

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में शुक्रवार को एक जेनरल स्टोर की दुकान में टोचन टूटने से नियंत्रित होकर एक डोर टू डोर खाद्यान्न की खाली बिना नंबर की ट्रक ने दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान दुकानदार बाल-बाल बचा. पीड़ित दुकानदार पुरानी बाजार निवासी राणा जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने जनरल स्टोर की दुकान पर बैठकर दुकानदारी कर रहे थे तभी डोर टू डोर खाद्यान्न डिलीवरी की पीले रंग की बिना नंबर वाली ट्रक पीछे से सरकते हुए उसके दुकान में घुस गयी. हालांकि गाड़ी दुकान में घुसते ही वह अपनी दुकान से बाहर निकल कर जान बचायी. तब तक ट्रक पूरी तरह उसके दुकान के अंदर घुस चुकी थी और दुकान के अंदर रखे फ्रिज, प्रिंटर और जनरल स्टोर की समान करीब 1 लाख रुपये का क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में एक पीली रंग की डोर टू डोर खाद्यान्न की खराब ट्रक को एक वाहन टोचन कर खींच कर ले जा रही थी. ट्रक जैसे ही पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप पहुंचा कि तभी उस गाड़ी का अगले गाड़ी से किया गया टोचन की रस्सी टूट गयी और पीछे वाली ट्रक पीछे की ओर जाने लगी और वह चौक स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान में घुस गयी. जैसे ही लोग कुछ समझ पाते कहकर उक्त वाहन पर सवार चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें