लखनऊ. पांच सितंबर को होने वाले घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में चीनी मिल के मैदान में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने लोगों को सपा सरकार में हुए मऊ दंगों की याद दिलाई. मुख्यमंत्री ने यादव और दलितों को याद दिलाया कि दंगों में यादव और दलित सभी की हत्या हो रही थी. भाजपा सरकार ने दंगाइयों को सबक सिखाया. उन्होंने कहा कि ‘साल 2005 में यूपी में सपा की सरकार थी. तब मऊ में जमकर दंगे हुए थे. उस समय कहीं यादव, तो कहीं दलित मारे जा रहे थे. मगर, सपा और कांग्रेस वाले चुप बैठे थे” यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोसी में कही.
पांच सितंबर को घोसी उपचुनाव ने यूपी की राजनीति का पारा हाई कर रखा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 31 अगस्त को सभा की थी. इसके दो दिन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी पहुंचे तो उन्होंने उन सभी बातों की काट की जो अखिलेश यादव ने घोसी के मंच से भाजपा के खिलाफ बोली थीं. सीएम ने चीनी मिल के मैदान से भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम ने कहा कि घोसी उपचुनाव महत्वपूर्ण है. केवल वही लोग घोसी उपचुनाव के महत्व को समझ सकते हैं, जिन्होंने 2005 के मऊ दंगों को करीब से देखा था. 2005 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऋषि मुनियों की साधना से पवित्र हुई इस धरा को प्रणाम करते हैं. महान क्रांतिकारी कवि पं. श्याम नारायण पांडेय की जन्मभूमि के रूप में जो जनपद विख्यात हो ऐसी पावन धरा को नमन करते हुए आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी के हाथों में देश को सुरक्षित बताते हुए कहा कि ”पूरा देश और पूरी दुनिया, आज एक ही नेता की ओर देख रही है. दुनिया में कोई संकट आता है, तो दुनिया की जनमानस और वहां का नेतृत्व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखता है. पीएम मोदी का नेतृत्व दुनिया को उन समस्या का समाधान कराते दिखाई देता है. भारत आजादी के महोत्सव के दौरान G-20 में आज वैश्विक नेतृत्व करते दिखाई दे रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विकास के पथ पर अग्रसर है. मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है.
Also Read: Ghosi By Elections : मऊ घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सात सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी है. समाजवादी पार्टी ने थानों में और जेलों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. हमने (यूपी सरकार) दोबारा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की शुरूआत कराई है. अब हर जेल और थाने में पूरी भव्यता के साथ भगवान के जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है. सीएम ने सपा नेतृत्प पर नाम लिए बिना हमला किया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. अब हमारी सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
Also Read: Ghosi bypoll: सपा की टीम ने सीईओ से की मुलाकात, कहा-भाजपा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दारा सिंह चौहान की भाजपा में वापसी को लेकर कहा कि सुबह भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो भूला नहीं होता है. दारा सिंह तो वापस अपने घर में आए हैं. दारा सिंह कभी भारत के रेसलिंग के बहुत मजबूत स्तंभ माने जाते थे. अब राजनीति में दारा सिंह एक बार फिर मजबूती के साथ खड़े हैं. वो हमारे साथ हैं उन्हें जिताने का काम करें. यहां भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के समर्थन में सभा करेंगे. मगर, योगी से पहुंचने से पहले कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं.बुलडोजर पर कार्यकर्ता सीएम योगी के नारे लगा रहे हैं.
#WATCH | Mau (UP): "Whenever a crisis occurs in the world, then the people and their leaders look at PM Modi beholding hope and one move of PM Modi helps them in crisis resolution. In G20 India is leading a delegation of 20 countries…," says UP CM Yogi Adityanath in his address… pic.twitter.com/5A1STQFu0y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2023