27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध

भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है लेकिन इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. इसकी एक बानगी विराट कोहली और हारिफ रऊफ की मुलाकात के बाद देखने को मिली. मैदान पर दोनों देश के खिलाड़ी कड़ी प्रतिद्वंद्विता करते हैं.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 9

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले विराट कोहली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास जाते हैं, उन्हें गले लगाते हैं और फिर आपस में कुछ बातें करके हंसने लग जाते हैं.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 10

कोहली ने बाद में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान से भी मुलाकात की और उनके साथ कुछ पल बिताए. यही नहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रऊफ के साथ पालेकल की पिच को लेकर चर्चा की.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 11

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच इस तरह की मुलाकात के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया है. यह 80 और 90 के दशक के किसी क्रिकेट प्रेमी के लिए हैरानी भरा दृश्य हो सकता है क्योंकि तब इन दोनों देशों के क्रिकेटर सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे से मिलने से कतराते थे. यह अलग बात है कि पर्दे के पीछे उनके बीच अच्छे संबंध थे.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 12

इमरान खान और वसीम अकरम व्यक्तिगत आमंत्रण पर नयी दिल्ली या मुंबई आते रहते थे. यही नहीं दुबई के होटलों में उनके बीच अच्छी गपशप चलती रहती थी. लेकिन ऐसा वे सार्वजनिक तौर पर नहीं करते थे.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 13

लेकिन लगता है कि खिलाड़ियों की इस पीढ़ी ने समझ लिया है कि क्रिकेट महज एक खेल है या फिर वे इतने साहसी हो गए हैं कि इस तरह के मामलों में खुद निर्णय ले सकते हैं. कोहली जब खराब दौर से गुजर रहे थे तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) और उनके समर्थन में संदेश जारी किया था.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 14

सोशल मीडिया पर कोहली और बाबर में सर्वश्रेष्ठ कौन जैसे मसले पर प्रशंसकों के बीच भले ही तीखी प्रतिक्रिया चलती रही हो लेकिन ये दोनों खिलाड़ी इससे अछूते रहे हैं. कोहली ने हाल में पाकिस्तानी कप्तान को वर्तमान समय में सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया था.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 15

बाबर से संवाददाता सम्मेलन में अक्सर कोहली से प्रतिद्वंदिता के बारे में पूछा जाता है. एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच मैच की पूर्व संध्या पर उनसे इस तरह का सवाल किया गया था.

Undefined
Ind vs pak: चिर प्रतिद्वंद्वि होने के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच है मधुर संबंध 16

बाबर ने इसके जवाब में कहा था, ‘जब मैं 2019 में उनसे मिला तो वह चरम पर थे. वह आज भी अपने चरम पर हैं. मैं उनके खेल से कुछ सीखना चाहता हूं. मैं उनसे काफी सीख लेता हूं. वह मेरे सवालों का हमेशा विस्तार से जवाब देते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें