20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज ऑटो का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भारत में मचा रहा तहलका, कम लागत में कमाई ज्यादा

बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा का केबिन कंफर्टेबल और अधिक स्पेस वाला है. इसमें ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर के बैठने लायक आरामदायक सीटें आती हैं. यह थ्री व्हीलर ट्यूबलैस रेडियल मजबूत टायरों के साथ आता है.

नई दिल्ली : भारत में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 को लॉन्च किया है. कंपनी के इस थ्री व्हीलर की खासियत यह है कि इसमें लागत कम और कमाई अधिक होती है. बजाज ऑटो के इस थ्री व्हीलर में नई टेक्नोलॉजी और बिग बैटरी सहित कई शानदार फीचर्स और एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन्स शामिल किए गए हैं. बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर तक की बेहतर रेंज प्रदान करता है. ड्राइवर के अलावा 3 पैंसेजर सीटिंग कैपेसिटी वाला यह थ्री व्हीलर आपको कम से कम मेंटीनेंस और फ्यूल लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाता है.

बैटरी एवं चार्जर

अब अगर हम बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 की बैटरी के बारे में बात करें, तो इस ऑटो रिक्शा की बैटरी 8 से 9 kwh कैपेसिटी की है. यह ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है. इससे 36 NM टॉर्क जनरेट होता है और इस थ्री व्हीलर की ग्रेडेबिलिटी 29 फीसदी है.

बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 का स्पेसिफिकेशन

  • इस ऑटो रिक्शा में आपको ऑन बोर्ड चार्जर मिलता है. इससे आपको अलग से चार्जर बोर्ड लेकर नहीं चलना पड़ता है.

  • न्यू बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में एडवांस्ड पीएमएस मोटर है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है.

  • इस थ्री व्हीलर में 36 NM टॉर्क जनरेट होता है.

  • यह थ्री व्हीलर 8.9 kwh कैपेसिटी की बिग बैटरी के साथ आता है.

  • इसमें 29 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी मिलती है.

  • यह फ्लाईओवर या चढ़ाई वाले रास्तों में ड्राइविंग को आसान कर देती है.

  • इसका चेचिस स्ट्रांग है और इसकी बॉडी मैटल से बनाई गई है.

  • कंपनी ने इस ऑटो रिक्शा पर 36 महीने या 80,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान की है.

  • इसमें सीवी ड्राइव शॉफ्ट है, जो मेंटीनेंस लागत को कम करता है और व्हीकल को ज्यादा ड्यूरेबल बनाता है.

  • न्यू बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा के मुख्य फीचर्स काफी शानदार हैं. इनमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम सेंसिंग मैकेनिज्म के साथ आता है. इसके अलावा, हिल होल्ड एसिस्ट भी है. वहीं इसमें 2 स्पीड ऑटोमैटिव ट्रांसमिशन है.

अन्य विशेषताएं

बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में कई और भी खासियतें आती हैं. इसका केबिन कंफर्टेबल और अधिक स्पेस वाला है. इसमें ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर के बैठने लायक आरामदायक सीटें आती हैं. यह थ्री व्हीलर ट्यूबलैस रेडियल मजबूत टायरों के साथ आता है. वहीं, इसकी बडी विंडशील्ड के साथ इसका फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है. इसमें दो हेलोजेन, इंडीकेटर्स दिए गए हैं. इस थ्री व्हीलर को आप ब्ल्यू या व्हाइट इन दो कलर्स में पसंद कर सकते हैं.

Also Read: PHOTO: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम

कम लागत में कमाई ज्यादा

बताते चलें कि न्यू बजाज आरई ई-टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा से आप कम लागत में ज्यादा कमाई कर सकते हैं. इसमें बिग बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 178 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह ऑटो रिक्शा मात्र 4.30 घंटे में चार्ज हो सकता है. इससे आपका समय बचता है और इससे आप एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं. इसमें ईको मोड सिस्टम होने से यह ज्यादा किमी तक चलता है. इसमें मेंटीनेंस लागत कम आती है. इसमें सीवी ड्राइवर शॉफ्ट मेंटीनेंस लागत को कम करता है और व्हीकल को ज्यादा टिकाऊ बनाता है.

Also Read: सरकार ने सब्सिडी में की कटौती तो घट गई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड, जानें क्या है फेम स्कीम

पॉकेट फ्रेंडली कीमत

इतने सारे एडवांस्ड स्पेसिफिकेशंस और शानदार फीचर्स के बावजूद न्यू बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की कीमत 3.07 लाख से 3.17 लाख रुपये है. यह कीमत ग्राहकों की आसान पहुंच में है और पॉकिट फ्रेंडली कही जा सकती है. इसे आप ऑन रोड प्राइस पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए हमारे ट्रक जंक्शन की वेबसाइट की विजिट करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें