झारखंड एकेडमिक काउंसिल के गठन से लेकर अब तक हुई सभी परीक्षाओं का मार्क्सशीट ऑनलाइन करेगा. अब तक हुई परीक्षा मैट्रिक, इंटर, झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा, मदरसा, मध्यमा, इंटर वाेकेशनल समेत अन्य सभी मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट ऑनलाइन होगा. जैक बोर्ड से अब तक परीक्षा पास करनेवाले विद्यार्थियों का मार्क्सशीट ऑनलाइन किया जायेगा.
इसके लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है. रिजल्ट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसका शुभारंभ शनिवार को जैक के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया.
इस वर्ष के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद से जैक द्वारा जारी सभी मार्क्सशीट का ऑनलाइन सत्यापन भी शुरू हो जायेगा. जैक से पास विद्यार्थी अगर कही नामांकन लेता है, या नौकरी करता है तो प्रमाण पत्र का सत्यापन संबंधित कॉलेज या एजेंसी ऑनलाइन कर सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल को आये दिन फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत मिलती है. जैक के नाम से जारी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन लेने या नौकरी करनेवालों का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भी आता है. ऐसे भी मामले सामने आये हैं कि जैक से प्रमाण पत्र जारी भी नहीं किया गया और उसका फर्जी सत्यापन कर दिया गया. जैक से जिस प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया उसे फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह द्वारा सही बताकर सत्यापित कर संबंधित एजेंसी को भेज दी जाती है. अब अंकपत्र ऑनलाइन होने से इस पर रोक लगेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शनिवार को वर्ष 2024 में होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया. अगले वर्ष मैट्रिक, इंटर की परीक्षा फरवरी में होगी. 11वीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में ली जायेगी. वहीं, कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च व नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी. मैट्रिक, इंटर की संपूरक परीक्षा जुलाई में लेने की तैयारी है. मैट्रिक, इंटर परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी. कक्षा नौवीं व 11वीं की परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया इस माह शुरू होगी. मदरसा व मध्यमा की परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है.
मैट्रिक फरवरी 2024
इंटर फरवरी 2024
आठवीं मार्च 2024
नौंवीं जनवरी 2024
11वीं फरवरी 2024
मैट्रिक, इंटर संपूरक जुलाई 2024
मदरसा, मध्यमा जुलाई 2024
इंटर वोकेशनल फरवरी 2024