लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के विधान सभा क्षेत्र घोसी में चुनाव प्रचार की आखिरी दिन सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह बड़े विवाद में फंस गए हैं. सपा उम्मीदवार के बेटा एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह के खिलाफ थाना कोपागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुधाकर सिंह के बेट सुजीत सिंह पर आरोप है कि सपा के पक्ष में काम न करने पर जफरपुर पुलिस चौकी के सिपाही को फोन पर जातिसूचक शब्द कहे. जूते से पीटने की धमकी दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा उम्मीदवार के बेटे ने सिपाही से कहा कि तुम्हारे जफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज है दलित समाज से हैं. उनको जूतों से पीटेंगे.
इस मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. समाजवादी पार्टी पर चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. भाजपा इस मामले में चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराएगी. बृजेश पाठक ने कहा कि घोसी से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने एक सिपाही को फोन कर धमकाया है. सपा के प्रत्याशी के बेटे ने जिस तरीके से चौकी इंचार्ज को धमकाया है वह अराजकता का प्रमाण है. जीतने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से अराजकता पर उतर आई है. “चुनाव में कभी भी हिंसा हो सकती है.
Also Read: Ghosi by poll : याद कीजिए मऊ दंगा, सपा की सरकार थी और यादव तो कहीं दलित मारे जा रहे थे : सीएम योगीउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर पूरे मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगा. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बूथ लूटने की तैयारी कर रखी है. शनिवार की रात को सपा की गाड़ी पैसा लेकर घूम रही है. इसका ऑडियो भी मिला है. पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सपा.
Also Read: Ghosi bypoll: सपा की टीम ने सीईओ से की मुलाकात, कहा-भाजपा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही#WATCH | Lucknow: On the son of Samajwadi Party candidate from Ghosi assembly seat threatening a police official, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "Samajwadi Party is agitated as they have accepted their defeat and is using tactics like threatening…Anarchy and hooliganism are… pic.twitter.com/n9oRixbeaw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2023
क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” कुर्थी जाफरपुर चौकी के सिपाही योगेश यादव की तहरीर के आधार पर थाना कोपागंज में सुजीत सिंह के खिलाफ सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सपा से निर्वाचित विधायक दारा सिंह चौहान के भाजपा में शामिल हो जाने के कारण रिक्त हुई घोसी विधान सभा सीट पर पांच सितंबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव के लिए रविवार को प्रचार थम जाएगा. आज आखिरी दिन भाजपा और सपा के उम्मीदवार अपने- अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंके हुए हैं. आठ सितंबर को चुनाव के परिणाम आ आएंगे.
“समाजवादी पार्टी उत्तेजित है क्योंकि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है और धमकी देने जैसी रणनीति का इस्तेमाल कर रही है. ..अराजकता और गुंडागर्दी उनके डीएनए में है. आज एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. और हम इस पूरे मामले को चुनाव आयोग के पास ले जा रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि वह इस पूरे मामले की जांच करे और सख्त कार्रवाई करे. “ब्रजेश पाठक , उप मुख्यमंत्री यूपी
घोसी के उपचुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष ने पूरी ताकत लगाए हैं. भाजपा ने उपचुनाव में अपने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर यूपी सरकार के मंत्रियों की पूरी फौज यहां उतार दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. विपक्ष की ओर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल यादव सहित कई नेता सुधारक सिंह की जीत के लिए रैली कर चुके हैं.