21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्द से तड़पता रहा मरीज, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

अलीगढ़ में तीमारदार एंबुलेंस की राह तकते रहे, लेकिन नहीं मिली और मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घंटो तड़पता रहा. हालांकि सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई गई है. लेकिन यह जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

Aligarh : अलीगढ़ में सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था चरमरा गई है. घंटों इंतजार के बाद भी मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई यह वाकया टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां एक्सीडेंट के मामले में एक घायल मरीज को भर्ती किया गया. वही डॉक्टर ने मरीज को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया. इस दौरान पीड़ित के तीमारदार एंबुलेंस की राह तकते रहे, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली और मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घंटो तड़पता रहा. हालांकि सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई गई है. लेकिन अलीगढ़ में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

एक्सीडेंट के मरीज को लेकर पहुंचे हसमुद्दीन ने बताया कि 3 घंटे से ज्यादा हो गया है सभी जगह मोबाइल से एंबुलेंस के लिए बात हुई लेकिन नहीं मिली और मरीज हमारा तड़पता रहा. हसमुद्दीन ने बताया कि लगातार हम एंबुलेंस सुविधा के लिए मोबाइल से काल कर रहे हैं लेकिन कोई एंबुलेंस आने को तैयार नहीं है. वही एक एंबुलेंस आई थी तो वह वह मरीज को लिए बिना ही वापस लौट गई. हमको 15 मिनट का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन तीन से चार घंटे हो जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. हसमुद्दीन ने बताया कि उसके मरीज के पैर में फैक्चर है. वह दर्द से तड़प रहा है.

हसदुद्दीन 102 और 108 नंबर पर लगातार बात करते रहे. लेकिन घंटों इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं मिली. टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मोहित ने बताया कि एंबुलेंस को लेकर लगातार अव्यवस्था बनी हुई है. कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकतर एंबुलेंस खराब है, जिसके चलते रिक्वायरमेंट पूरी नहीं हो पा रही है.

अलीगढ़ में 6 पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन

पुलिस विभाग में पदोन्नति का दौर लगातार जारी है. हाल ही में अलीगढ़ में तैनात 6 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत किए गए हैं और उन्हें इंस्पेक्टर बना दिया गया है. पदोन्नति पाने के बाद सभी नए इंस्पेक्टरों को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नई तैनाती दी है, जिससे कि बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे. पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बनने वाले सभी पुलिस कर्मियों को जिले के विभिन्न थानों में तैनात किया गया है और इन्हें एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम का पद दिया गया है. जिससे कि थानों में बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके और अपराध और अपराधियों पर नकेल कसकर आमजनों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा सके.

पदोन्नत हुए इन इंस्पेक्टरों को मिली तैनाती

एसएसपी ने पदोन्नत होने के बाद इगलास थाना क्षेत्र में तैनात चौकी प्रभारी बहादुरपुर इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी को एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम थाना सिविल लाइंस बनाया गया है. वहीं क्वार्सी में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम थाना कोतवाली नगर बनाया गया है. शिकायत प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर इकरार हुसैन को प्रभारी आईजीआरएस सेल, हरदुआगंज में तैनात इंस्पेक्टर सुशील कुमार को एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम थाना खैर, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विजेंद्रपाल राणा को प्रभारी यूपी-112 और यूपी-112 के प्रभारी महेश गौतम को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है.

जनसुनवाई में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी इंस्पेक्टरों को पूर्ण मनोयोग से काम करने और आमजनों की शिकायतों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि जनसुनवाई और थाने में आने वाली शिकायतों में बिल्कुल लापरवाही न की जाए. पुलिस कर्मी आमजनों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने के लिए काम करें. इस काम में किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न हो. अगर किसी कर्मचारी ने आमजनों के काम में लापरवाही की और उसकी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें