Lifestyle : राजधानी रांची के हिनू एयरपोर्ट मार्ग पर बीच सड़क स्थानीय लोगों का उबाल दिखा. स्थानीय लोगों ने अहले सुबह रोड जाम कर दिया गया. मामला एयरपोर्ट के समीप रह रहे और फुटपाथ दुकान संचालित लोगों और कुछ लोगों द्वारा जबरन पैसा वसूली और मारपीट के आरोप का है. स्थानीय लोगों ने मारपीट करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया . जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होने के कारण काफी कठिनाइयां देखी गई प्रशासनिक पहल के बाद सड़क जाम को हटा लिया गया . प्रशासनिक स्तर पर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का स्थानीय और दुकानदारों को आश्वासन दिया गया.
Also Read: Personality Trait : नखरीली हैं या हैं बोल्ड, आप नहीं आपके नाखून बोलते हैं पर्सनालिटी के राज