23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

STET Exam 2023 परीक्षा कल से होगी शुरू, जूता, मोजा व घड़ी पहनकर आने पर लगी रोक, यहां चेक करें एग्जाम गाइडलाइंस

परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से 5:30 बजे तक होगी. पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे से शुरू हो जायेगी. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2023 सोमवार से शुरू हो रही है. परीक्षा चार से 15 सितंबर तक दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी को आवेदन के समय अपलोड किये गये फोटो को डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड पर निर्धारित स्थान पर चिपका कर और स्व अभिप्रमाणित कर इसे साथ में सेंटर पर लाना होगा, जिसे परीक्षा कक्षा में जमा करना होगा. मूल प्रवेशपत्र की छाया प्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे. परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में ही बनाया गया है. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे. सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.

जूता मोजा व घड़ी पहनकर आना माना

परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा और घड़ी पहनकर आना वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी का फोटोग्राफ और अन्य बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. बायोमेट्रिक उपस्थिति के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को बायें हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज कराना होगा. अभ्यर्थियों का वेब फोटो भी लिया जायेगा. अभ्यर्थियों को अपनी अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश आदि लगाना प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक हाजिरी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री जैसे पेंसिल और बॉल प्वाइंट पेन आवश्य लायेंगे. कोई रफ पेपर व अन्य सामग्री लाना माना है. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. हर केंद्र पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से नजर रखी जायेगी.

आधा घंटा पहले प्रवेश हो जायेगा बंद

पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से 5:30 बजे तक होगी. पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे से शुरू हो जायेगी. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. 10 बजे की परीक्षा के लिए 9:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. इसी तरह दूसरी पाली के लिए 1:30 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश होगा.

46 विषयों में शामिल होंगे 3:50 लाख से अधिक अभ्यर्थी

पहली बार एक साथ 46 विषयों के लिए एसटीइटी हो रहा है. इसके लिए करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एसटीइटी के लिए आवेदन सबसे अधिक लगभग दो लाख आवेदन नौवीं-10वीं के लिए हैं. एसटीइटी में पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें