रांची: कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में रविवार को गणेश पूजा रांची महानगर जिला महासमिति की पहली बैठक हुई. इसमें रांची महानगर और ग्रामीण क्षेत्र से 27 गणेश पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी का स्वागत किया गया और सर्वसम्मति से रांची महानगर जिला महासमिति के लिए पदाधिकारी का चयन किया गया. पूजा से पंडालों में किसी भी तरह की समस्या आने पर उसके निराकरण के लिए महासमिति काम करेगी. रांची जिला प्रशासन का सहयोग लेते हुए पूजा में आयी दिक्कतों को दूर किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे पूजा पंडाल के प्रतिनिधि
राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गणेश पूजा रांची महानगर जिला महासमिति के सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे और अपने पूजा पंडाल में होने वाली समस्याओं से रूबरू कराएंगे. इस महासमिति की बैठक में बड़ी संख्या में भगवान गणेश के भक्तगण उपस्थित हुए.
महासमिति की बैठक में ये थे उपस्थित
महासमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि के तौर पर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत सहाय, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी, नीरज नायक, प्रदीप राय बाबूजी, अमरनाथ साहू, राजन वर्मा, शैलेश्वर दयाल सिंह, रमन सिंह बंटी, अविनाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
नेतृत्व कर्ता हैं महुआ माजी
नेतृत्व कर्ता-राज्यसभा सांसद महुआ माजी
अध्यक्ष-नंद किशोर सिंह चंदेल
मुख्य संरक्षक-रमेश सिंह, उज्जवल कुमार सिन्हा, भारतेंदु कुमार, सोमवित माजी
मुख्य संयोजक- विनय सिंह
मुख्य आयोजक- शैलेश्वर दयाल सिंह, संजय सिंह लल्लू, नीरज नायक,रमन सिंह बंटी, अविनाश सिंह, भोलू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, पूजा कुमारी
मुख्य सलाहकार-विक्की वर्मा, दीपक ओझा, पिंकी देवी, बबीता सिंह, निभा सिंह, मधु सिंह, बबलू चौधरी
संरक्षक-विक्रम शर्मा, बिट्टू सिंह, सुनील यादव, बंटी सिंह राजपूत, रौनक गरोवर, विक्की कुमार, कौशिक घोष, वीरेंद्र पांडे, गुड्डू सोनी, अमृता शर्मा, ममता मिश्रा, राजश्री, रंगोली, विजय पांडे, गिरजा शंकर पेड़ीवाल
संयोजक-नीतू सिंह, सुमन सिंह, शोभा देवी, किरण देवी
उपाध्यक्ष-पप्पू यादव, जयंत सिंह, वंश डाबरा, वरुण गेरा, कुणाल धमईगआ, कौशिक घोष, संजीव कुमार, राजीव पांडे, सम्राट सिंह, संदीप मेहता, सौरभ वर्मा, भोलू लकडा, सौरभ राठौर, सूरज रजक, सिकंदर शर्मा, प्रेम कुमार पांडे, करण कर्मकार, चंदन वर्मा, शुभम चौधरी, सुधांशु
इन्हें मिली जिम्मेदारी
महासचिव-अशोक यादव,राहुल सिंह, विकास सिंह,साहिल, टुनटुन यादव, अजीत सिंह टिंकू, शिव शर्मा
सचिव- प्रसिद्ध ओझा, खुशवंत नायक, सुधांशु कुमार,बिट्टू कुमार ,विवेक कुमार
कोषाध्यक्ष-कैलाशी अरविंद सिंह कौशल
संयुक्त सचिव-गुड्डू सोनी, दुर्गेश झा, जीतू कुमार सिंह, अभिजीत गुप्ता, बंटी कुमार, प्रदीप रवि
सदस्य-शुभम, चंकू ,अमन, सिद्धार्थ, दिनेश शर्मा.
इन पूजा पंडालों के प्रतिनिधि थे उपस्थित
भारतीय युवा संघ, गजराज पूजा समिति, गणपति पूजा समिति, देवाधिदेव महादेव मंदिर गणेश पूजा समिति पंडरा, कृष्ण नगर कॉलोनी श्री गणेश पूजा समिति, रांची गणेश पूजा समिति, गजराज पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, गणेश भक्त मंडल, श्री श्री गणेश पूजा समिति साउथ रेलवे चुटिया, न्यू स्टार नवयुवक संघ चुटिया, श्री गणेश पूजा समिति कोकर, गोल्ड स्टार गणेश पूजा समिति रातू चट्टी, नगड़ी गणेश पूजा समिति, खलारी गणेश पूजा समिति, और ओरमांझी गणेश पूजा समिति समिति आदि पूजा समिति के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: नकली नोटों का धंधा करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 29 हजार के नकली नोट भी बरामद