UPSC ESE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा मुख्य लिखित परीक्षा (ESE) 2023 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इंटरव्यू 13 सितंबर से शुरू होगा. पीटी सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे होगी. पीटी राउंड में भाग लेने के लिए कुल 303 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि पी.टी. 303 उम्मीदवारों की अनुसूची, उनके रोल नंबर, तिथि और साक्षात्कार के सत्र का संकेत नीचे दिया गया है. पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय 0900 घंटे और दोपहर के सत्र के लिए 1300 घंटे है. पी.टी. शेष उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल उचित समय पर अपलोड किया जाएगा.
साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के ई-समन पत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि या समय बदलने की अनुमति नहीं होगी. यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) 16 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति दी जाएगी जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक सीमित होगी.