मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस क्रम में ताजा बयान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सामने आया है. उन्होंने राजधानी भोपाल में कहा कि शिवराज सिंह को बहुत सारी पूजा करनी पड़ेगी. सूखा, बिजली, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले की पूजा करनी पड़ेगी, ये सब पूजा वे(शिवराज सिंह चौहान) करें तब कुछ बात बने.
आपको बता दें कि निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में बनने वाले भव्य रामराजा लोक के भूमि पूजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे हैं जिसपर कमलनाथ ने कटाक्ष किया है. यहां सीएम शिवराज का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मत्था टेक कर रामराजा लोक का भूमि पूजन किया.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में 300 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं का भी भूमि पूजन किया. इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक अनिल जैन, शिशुपाल यादव, जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची मौजूद रहे.
ओरछा में भूमि पूजन का यह कार्यक्रम एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी तस्वीरें सामने आ रही है. आज से दो दिन पहले से यहां पर जिला प्रशासन ने आयोजनों की शुरुआत कर दी थी. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे और रामराजा सरकार लोक का भूमि पूजन किया. इस दौरान आयोजन में हजारों लोग नजर आये.
मुख्यमंत्री और लाखों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ओरछा में हर घर के आगे आकर्षक रंगोली लोगों के द्वारा बनाई गई. यही नहीं पूरे रामराजा मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया हैं.