Nokia G42 5G India Launch: आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia अपने लेटेस्ट G42 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 सितम्बर के दिन पेश कर सकती है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन उन बायर्स को टारगेट करेगा जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं. जानकारी के अनुसार यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इसमें आपको मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिल जाएंगे. कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी कर दिया है. इस टीजर की बदौलत ही इसके फीचर और डिज़ाइन से जुड़े कुछ चीजों का पता चल सका है. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक मिड रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Nokia ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया। शेयर किये गए वीडियो से पता चला कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 सितम्बर के दिन भारत में पेश करने वाली है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के अलावा किसी भी तरह के अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. स्मार्टफोन से जुडी कई रिपोर्ट्स सामने आयी हैं जिससे पता चला है कि यह एक 5G स्मार्टफोन हो सकता है और मिड रेंज बायर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद ही जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार उसके हिसाब से कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. स्मार्टफोन के वैरियंट के अनुसार इसमें 4GB या 6GB रैम का ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आ सकता है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh का बैटरी मिल जाएगा और यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Nokia G42 5G स्मार्टफोन के कीमत से जुड़ी को आधिकारिक जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन स्पेक शीट को देखते हुए अगर अनुमान लगाया जाए तो कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 18 हजार रुपये से लेकर 22 हजार रुपये के बीच रख सकती है.