25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे का निधन, शोकसभा में साथ बिताए पल यादकर भावुक हुए सहकर्मी

11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्मे शिवाजी महान कैरे ने गणित विषय के साथ स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की थी. शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ था. उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया था.

रांची: झारखंड के पहले डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिवाजी महान कैरे (1967 बैच) के आकस्मिक निधन पर रांची के पुलिस मुख्यालय सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड पुलिस के सेवानिवृत एवं वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ अपने बिताये गये समय को सहकर्मियों के साथ साझा किया. इस मौके पर उपस्थित सभी पूर्व पुलिस पदाधिकारियों ने उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस दौरान वे भावुक हो गए. शिवाजी महान कैरे एक सर्वोत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी थे. आईपीएस एसोसिएशन झारखंड चैप्टर ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

1967 में भारतीय पुलिस सेवा में हुआ था चयन

11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्मे शिवाजी महान कैरे ने गणित विषय के साथ स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की थी. शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ था. उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया था. झारखंड राज्य के स्थापना काल के दौरान इन्हें 12 नवंबर 2000 को झारखंड का प्रथम पुलिस महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

Also Read: Indian Railways News: झारखंड में टला बड़ा हादसा, साहिबगंज में बिना इंजन चलने लगी मालगाड़ी

झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे

झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे कई पदों पर रहे. पुलिस महानिदेशक के बाद शिवाजी महान कैरे का ट्रांसफर महानिदेशक (निगरानी) के पद पर किया गया था, जहां ये नवम्बर 2002 तक कार्यरत रहे. उसके बाद इन्हें महानिदेशक सह महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी) एवं अग्निशमन सेवा बनाया गया, जहां शिवाजी महान कैरे ने वर्ष 2004 तक अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया. वर्ष 2004 में झारखंड का महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव पांच सितंबर को, 373 बूथों पर होगी वोटिंग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की ये अपील

दिवंगत आत्मा की शांति की कामना

शिवाजी महान कैरे एक सर्वोत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी थे. आईपीएस एसोसिएशन झारखंड चैप्टर ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

Also Read: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के शिक्षक मनोरंजन पाठक को करेंगी सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें