11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के शिक्षक मनोरंजन पाठक को करेंगी सम्मानित

सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक कई मायने में इस सम्मान के हकदार थे. नई टेक्नोलॉजी को स्कूल में लाने में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है. स्कूल के दूसरे शिक्षक भी यह मानते हैं कि मनोरंजन पाठक ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा काम किया है और स्कूल को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है

झुमरीतिलैया, कोडरमा: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को समर्पित होता है. ऐसे में मंगलवार को कोडरमा जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जहां शिक्षकों के सम्मान में विशेष आयोजन होगा, वहीं इस दिन जिले के एक ऐसे शिक्षक भी हैं जिनका सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर होगा. सैनिक स्कूल तिलैया में सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने कंप्यूटर साइंस के शिक्षक के रूप में कैडेटों को शिक्षित करने के साथ-साथ चरित्र निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभाई है. शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन्हें सम्मानित करेंगी.


Also Read: चतरा के एजाजुल हक को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पदक के लिए राज्य से दो शिक्षकों का चयन हुआ है. इसमें एक शिक्षक का चयन सैनिक स्कूल तिलैया से हुआ है. वर्ष 2002 से सैनिक स्कूल तिलैया में अपना योगदान दे रहे सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने बतौर कंप्यूटर साइंस के शिक्षक के रूप में कैडेटों को शिक्षित करने के साथ-साथ चरित्र निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा देश रक्षा के प्रति कैडेटों में जज्बा भरने और एनडीए में ज्यादा से ज्यादा कैडेटों का चयन हो सके, इस दिशा में अहम भूमिका निभाने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन्हें सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.70 लाख रुपये जब्त, वाहन जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी

मनोरंजन पाठक ने साथी शिक्षकों व कैडेटों को दिया श्रेय

जानकारी के अनुसार सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक कई मायने में इस सम्मान के हकदार थे. नई टेक्नोलॉजी को स्कूल में लाने में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है. स्कूल के दूसरे शिक्षक भी यह मानते हैं कि मनोरंजन पाठक ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा काम किया है और स्कूल को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है. इधर, मनोरंजन पाठक ने इस सम्मान का श्रेय अपने स्कूल के सहयोगी शिक्षकों के साथ-साथ पूर्ववर्ती और वर्तमान कैडेटों को दी है.

Also Read: Indian Railways News: झारखंड में टला बड़ा हादसा, साहिबगंज में बिना इंजन चलने लगी मालगाड़ी

देशभर के 27 सैनिक स्कूलों में से सिर्फ मनोरंजन पाठक का चयन

यह सम्मान इस लिए भी ख़ास है क्योंकि देशभर के 27 सैनिक स्कूलों में मनोरंजन पाठक इकलौते ऐसे शिक्षक हैं, जिनका सैनिक स्कूल कोटा से चयन किया गया है. इसे लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ सैनिक स्कूल सोसायटी भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है. स्कूल के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन आर सकलानी ने बताया कि यह पल गौरवान्वित करने वाला है. सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने एनडीए में बच्चों को जाने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने मनोरंजन पाठक को निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी. शिक्षक मनोरंजन पाठक को पूर्व में बेहतर कार्य के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य ने भी सम्मानित किया है.

Also Read: कोयला मंत्रालय के किस संशोधन विधेयक को राज्य सरकार ने बताया विकास विरोधी? कहा-झारखंड को होगा भारी नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें