तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाले बयान को लेकर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद चेन्नई में उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. आपको बता दें कि उनके बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर दबाव बना रही है.
#WATCH | Security tightened outside the residence of Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin in Chennai after he was given a death threat regarding his 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark. pic.twitter.com/r3HSLCBmab
— ANI (@ANI) September 5, 2023
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (अयोध्या) ने कहा है कि उन्हें(प्रियांक खरगे) सनातन का ज्ञान नहीं है. इस प्रकार की भाषा मूर्खता है…सनातन धर्म को सारे देश के लोग मानते हैं, यदि वे(उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे) इसे हटाने और इसे कीड़े-मकोड़े के समान बोल रहे हैं तो ये लोग देशद्रोही हैं और इन्हें दंड देना चाहिए.
अयोध्या के संत ने उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की
अयोध्या स्थित तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु परमहंस आचार्य ने सनातन धर्म संबंधी टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम देने की सोमवार को घोषणा की. परमहंस आचार्य ने कहा कि मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये नकद इनाम दूंगा. अगर किसी के पास स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा.
#WATCH सतना: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "अब उदयनिधि स्टालिन को लेकर क्या कहें अब तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी कुछ बोल दिया है। राहुल गांधी पहले ही… pic.twitter.com/mQzyrEg7ph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सतना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब उदयनिधि स्टालिन को लेकर क्या कहें… अब तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी कुछ बोल दिया है. राहुल गांधी पहले ही हिंदु और हिंदुत्व पर सवाल उठा चुके हैं… यह सब टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक लोग हैं, यही इनका छिपा हुआ उद्देश्य है, उसी की तरफ ये धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और सनातन को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH …मैं इसपर कोई बयान नहीं देना चाहता…बस इतना कहूंगा कि किसी को भी किसी के धर्म, किसी के विचारों के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए…: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर सपा सांसद रामगोपाल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/7k9QNmgdE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
रामगोपाल यादव ने क्या कहा
उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं इसपर कोई बयान नहीं देना चाहता…बस इतना कहूंगा कि किसी को भी किसी के धर्म, किसी के विचारों के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए.
क्या है मामला
गौर हो कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया कि ‘सनातन धर्म’ समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए.
Also Read: ‘सनातन धर्म’ मामले पर उदयनिधि घिरे तो पिता एम के स्टालिन ने बीजेपी को यूं दिखाया आईना
उदयनिधि ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलना जारी रखने का संकल्प लिया
इस बीच सनातन धर्म विरोधी रुख को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध होने के बावजूद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आस्था में कुछ प्रथाओं के ‘‘उन्मूलन’’ की बात की थी और वह उनके खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिर्फ हिंदू आस्था के बारे में नहीं, बल्कि उन सभी (आस्थओं) के बारे में बात की जिनमें ऐसा किया जाता है. उदयनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उस मुद्दे पर बार-बार बात करूंगा जिस पर मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बात की थी. मैं और भी बोलूंगा. मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को क्रोधित कर देगा और वही हुआ. उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म का मतलब है कि यह स्थायी है और इसे बदला नहीं जा सकता.
भाषा इनपुट के साथ