20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oppo का नया बजट स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, यहां पाएं स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी

Oppo A38 Launch in India: आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में अपने लेटेस्ट A38 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया है. सामने आयी जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

Oppo A38 India Launch: Oppo के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको खूबसूरत डिजाइन के साथ ही कमाल का कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. Oppo के पास अपने ग्राहकों के लिए बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. जैसा कि आप सभी को पता होगा कि कंपनी हर कुछ समय में अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट्स पेश करती रहती है. हाल ही में खबर आयी है कि अब कंपनी बजट बायर्स को ध्यान में रखते हुए भारत में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को A38 के नाम से जाना जाएगा और यह उन बायर्स को टारगेट करेगी जो ज्यादा पैसे खर्च किये बीने अपने लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को अपनी यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को भारत में BIS से प्रमाणन मिल चुका है और इसे लॉन्च करने की भी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने लिए एक बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपको इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Oppo A38 Specifications

अगर आप Oppo के इस बजट स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद जरुरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चला है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.56-इंच HD+ LCD स्क्रीन दे सकती है. यह डिस्प्ले 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें आपको 720 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाएगी. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ लॉन्च करेगी और इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है.

Oppo A38 Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी करने के लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बता दें कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जबकि, वहीं, इसका पोर्ट्रेट कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके रियर साइड पर आपको एक LED फ्लैश का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर दे सकती है. स्मार्टफोन से जुडी जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चला है कि Oppo A38 स्मार्टफोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है और यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Oppo A38 Other Features

कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो यह एक 5G स्मार्टफोन होगा और डुअल 4G VoLTE को भी सपोर्ट करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी दिया जा सकता है. लीक्ड जानकारी के अनुसार इसके रियर में आपको चमकदार डिजाइन देखने को मिल सकता है. केवल यहीं नहीं, इसका वजन भी 190 ग्राम तक हो सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें