11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT Google Bard WhatsApp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher’s Day पर जानें

ChatGPT Bard Google WhatsApp As Teachers - आज की फास्ट लाइफ में हम इतना रम गए हैं कि हमें सब कुछ इंस्टैंट चाहिए. इंटरनेट के जमाने में गुरु का भी महत्व कम हो रहा है. तुरंत जानने के लिए लोग इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर उसका जवाब तलाश लेते हैं. लेकिन यहां मिलनेवाली जानकारी कितनी सही होती है? आइए जानें-

Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 7

ChatGPT Bard Google WhatsApp As Teachers: आज टीचर्स डे है, यानी शिक्षक दिवस. हमारी सनातन संस्कृति में एक कहावत प्रचलित है- गुरु बिन ज्ञान कहां. मतलब यह कि हमारे जीवन में शिक्षक की जगह कोई नहीं ले सकता है.

Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 8

लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना रम गए हैं कि हमें सब कुछ इंस्टैंट चाहिए होता है. इंटरनेट के जमाने में गुरु का महत्व शायद कम होने लगा है. इंस्टैंट जानकारी के चक्कर में लोग इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर उसका जवाब तलाश लेते हैं.

Also Read: Teacher’s Day Gift Ideas : टीचर्स डे के लिए बेस्ट गैजेट गिफ्ट ऑप्शन्स, देखें पूरी लिस्ट
Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 9

यहां ध्यान रखनेवाली बात यह है कि इंटरनेट पर दी गई हर जानकारी जरूरी नहीं कि हर बार सही ही हो. इंटरनेट के इस दौर में गूगल और व्हाट्सऐप जानकारी के सबसे बड़े स्रोत हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में तो चैटजीपीटी का इतना हल्ला मचा है कि लोग इससे हर तरह के सवाल पूछने लगे हैं. लेकिन इनकी इंफॉर्मेशन कितनी सही होती है? आइए जानते हैं-

Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 10

गूगल गुरु का ज्ञान जांच-परख लेना जरूरी

डिजिटल दुनिया में गूगल बाबा सबसे पॉपुलर हैं. यह गुरु ही नहीं, बल्कि ज्ञान की खान है. बस एक क्लिक पर आपको अपने सवाल का जवाब फौरन मिल जाता है. लेकिन जहां इस गुरु से ज्ञान प्राप्त करना आसान है, वहीं इससे प्राप्त ज्ञान हमेशा सही नहीं होता. गूगल से मिली जानकारी की सत्यता को किसी और माध्यम से जांच करना जरूरी है.

Also Read: Teacher’s Day पर ये हैं पॉपुलर गैजेट्स Gift Ideas, बड़े काम आयेंगे
Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 11

व्हाट्सऐप गुरु भी भरोसेमंद नहीं

गूगल गुरु से भी तेजी से व्हाट्सऐप गुरु सुबह से रात तक ज्ञान बांटते रहते हैं. इसके जरिये बिन मांगे ज्ञान की बरसात होती रहती है. गुड मॉर्निंग, गुड नाइट मैसेज के अलावा, जोक्स, बीमारी के नुस्खे, सामाजिक आर्थिक मानसिक परेशानियों के हल. क्या कुछ नहीं मिलता यहां पर? कभी कोई चमत्कार, तो कभी धर्म की भड़काऊ बातें हमारे फोन तक पहुंचती हैं. इन सारी चीजों पर किसी फैसले तक पहुंचने से पहले हमें अपना दिमाग जरूर लगा लेना चाहिए.

Undefined
Chatgpt google bard whatsapp: डिजिटल जगत के गुरुओं पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना सही? Teacher's day पर जानें 12

ChatGPT – Bard के जवाब भी री-चेक कर लें

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटजीपीटी और बार्ड जैसे चैटबॉट्स इन दिनों धड़ल्ले से यूज किये जा रहे हैं. लोग इसे छोटे मोटे सवालों के जवाब जानने के साथ ही कविताएं और थीसिस तक लिखवा ले रहे हैं. लेकिन इन प्लैटफॉर्म्स पर जाकर सवालों के जवाब ढूंढने के बाद उसपर भरोसा करने से पहले अपनी अक्ल लगानी भी जरूरी है. इनसे आउटपुट में जो भी कंटेंट आपके सामने आये, उसे एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लेना चाहिए, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

Also Read: Happy Teacher’s Day: गुरु बिन ज्ञान न उपजै… शिक्षक दिवस पर लगाएं ये Whatsapp Status Also Read: Happy Teachers Day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें