पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री के बिहार आने से हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, बल्कि बीजेपी का ही नुकसान होगा. अमित शाह साल के 365 दिन भी यदि बिहार में रहे तब भी हमलोगों को कुछ नहीं होगा, उनके बिहार आने से हम और मजबूत होंगे. राजद के पार्टी दफ्तर में बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया नाम से मोदी जी डरे हुए हैं. जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से डरे हुए है. जब से इंडिया नाम से विपक्षी गठबंधन का गठन हुआ है, ये लोग इतने डरे हुए कि इंडिया नाम लेने में कटरा रहे हैं. ये डर रहे हैं पर हमें तो इस नाम पर गर्व है. उदयनिधि के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनका बयान देखे नहीं हैं.
इंडिया की जगह कहां कहां लिखेंगे भारत
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, प्राइमिनिस्टर ऑफ इंडिया, पासपोर्ट, आधार कार्ड सब जगह इंडिया नाम का जिक्र है. इसे हिन्दी में भारत कहते है. पीएम मोदी को इंडिया नाम से आपत्ति है, तो भारत नाम से भी आपत्ति होनी चाहिए, क्योकिं हमारे नारे में ही है जुड़ेगा का भारत जीतेगा इंडिया. यह पूरी तरीके से साफ हो गया है कि ये लोग डरे हुए है. कुछ दिन पहले वोट फोर इंडिया कहते थे. आज इंडिया की जगह भारत कह रहे हैं. भारत इंडिया में कोई अंतर नहीं है. भारत ही इंडिया है और इंडिया ही भारत है. एक अंग्रेजी में है और दूसरा उसका हिन्दी है. पूरी तरीके से घबराहट में ये लोग निर्णय ले रहे है. जो नया जहाज खरीदे है उसमें में भी इंडिया लिखा हुआ है. मेक इन इंडिया, स्कील इंडिया, स्टार्टअप इंडिया इसका क्या होगा. कहां कहां सुधार करवाएंगे. अब ये लोग कहीं करोड़ों रुपया नाम बदलने में कही ना खर्च कर दें.
समाज में वर्ण व्यवस्था स्थापित करना चाहती है भाजपा
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन शहादत दिवस के रूप में हमलोग मनाते हैं. उन्होंने कहा था कि पहली पीढ़ी गोली खाएगी दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी. लगातार वंचित शोषित समाज के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया बलिदान दिया. सामाजिक न्याय को लाने और इसके बारे में बात करने में उनका पूरा योगदान रहा है. आज भी वंचित शोषित समाज को बाबू जगदेव बाबू से प्रेरणा ही नहीं लेता, बल्कि लोगों को शक्ति भी प्राप्त होती है. ये लोग पुराना व्यवस्था वापस लाने का काम करेंगे इससे बचना होगा. कुछ लोगों को मंदिर में जाने पर रोका जाता है. कुआं का पानी पीने पर रोका जाता है, खटिया पर नहीं बैठने दिया जाता, नया कपड़ा नहीं पहन सकता, शादी में दलित का लड़का यदि घोड़ी पर बैठता है कि उसे भगा दिया जाता है. आज भी बीजेपी सरकार वाले राज्य में यह स्थिति है. समाज में वर्ण व्यवस्था स्थापित हो ऐसा भाजपा और आरएसएस के लोग चाहते हैं, लेकिन हमलोग चाहते हैं अंतिम पायदान पर जो लोग है उन्हें मुख्य धारा में लाया जाए.
आरक्षण को खत्म करना चाहती है भाजपा
तेजस्वी ने कहा कि मोदी की सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है. राज्य सरकार ने जातीय आधारित गणना कराने का फैसला लिया. महागठबंधन की सरकार बनते ही इसे बिहार में कराया गया. इससे पता चलेगा कि कौन आर्थिक रूप से कमजोर है उसके विकास के लिए सरकार योजना बनाएगी. समाज के निचले तबके के लोगों का विकास होगा. इसी के लिए जातीय गणना बिहार में कराया गया है. हरेक जाति के लोगों का गणना कराया गया है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति का पता चलेगा. उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा. लेकिन इस पर भाजपा वालों को भारी आपत्ति है. इसके खिलाफ हलफनामा दायर किया गया था. ये लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार में जातीय गणना हो, लेकिन हमलोग इसके पक्ष में है. जातीय गणना बिहार में हुआ. सब लोग इंसान का औलाद है सब लोगों को एक तरीके से मान सम्मान मिलना चाहिए.