13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र से आये मजदूर की बिहार में मौत, हादसे की वजह खोजने में जुटी पुलिस

शंकर औरंगाबाद में बोरिंग का कार्य करता था. अपने मामा नितिन व अन्य लोगों के साथ बोरिंग का काम यहीं करता था. मंगलवार की रात बोरिंग का काम समाप्त कर वह अपने तीन साथियों के साथ कार्य स्थल के बगल में ही निर्माणाधीन भवन की छत की शटरिंग पर सोने चला गया.

औरंगाबाद. नगर थाना क्षेत्र की ब्लॉक कॉलोनी स्थित सत्येंद्र नगर मुहल्ले में मंगलवार की रात छत से गिरकर एक 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के यवतमल जिले के वनी थाना क्षेत्र के वनी गांव निवासी श्रीराम कोबे के पुत्र शंकर कोबे के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शंकर औरंगाबाद में बोरिंग का कार्य करता था. अपने मामा नितिन व अन्य लोगों के साथ बोरिंग का काम यहीं करता था. मंगलवार की रात बोरिंग का काम समाप्त कर वह अपने तीन साथियों के साथ कार्य स्थल के बगल में ही निर्माणाधीन भवन की छत की शटरिंग पर सोने चला गया. सोने के दौरान शंकर किसी तरह छत से नीचे गिर गया. हालांकि, उसके छत से नीचे गिरने की जानकारी किसी को नहीं थी.

शव को एम्बुलेंस से लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए परिजन

रात में उसी रास्ते से गुजर रहे मुहल्ले के एक युवक ने जब शंकर को गिरा हुआ देखा, तो इसकी सूचना अन्य मजदूरों को दी. वैसे यह किसी को जानकारी नहीं हुई कि शंकर छत से कैसे गिरा. घटना के बाद बोरवेल मालिक को सूचना दी गयी और उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के दारोगा अरविंद कुमार शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को सौंप दिया. इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को एम्बुलेंस से लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गये.

नालंदा में भी छत से गिरकर हुई थी मजदूर की मौत

पिछले दिनों नालंदा में भी एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गयी थी. स्थानीय बाजार में छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान पंजाब के रूपनगर जिला निवासी उजागर सिंह के 46 वर्षीय पुत्र कहन सिंह के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह निर्माणाधीन फोरलेन में मजदूरी करता था. थनाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वह सड़क निर्माण में मजदूरी करता था. अन्य मजदूरों के साथ किराये पर रहता था. जहां रहता था वहीं, छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था.

एक माह के भीतर दो मजदूर की मौत

एक माह के अंदर राजधानी पटना में भी ऐसे दो हादसे हो चुके हैं, जिसमें मजदूरों की मौत गिरने से हुई है. पीएमसीएच में निर्माण कार्य के दौरान भवन का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. निर्माण कार्य में काफी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं. कार्य के दौरान परिसर में निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि काम के दौरान दीवार का बड़ा का टुकड़ा मजदूर पर गिर गया. जिससे दीवार में लगा रॉड मजदूर के शरीर में घुस गया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एक के बाद एक हो रहे हादसे

मृतक मजदूर का नाम मुकेश कुमार यादव है, जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. हादसे के बाद पीएमसीएच परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी पीएमसीएच में निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ था. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी थी. उसी कड़ी में आज पीएमसीएच में फिर से बड़ा हादसा हुआ है. इधर, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें