22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : लोगों का हाफ व फुल मर्डर करने के लिए सुपारी मांगने वाले ‘बुलेट’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाने ले जो के दौरान आरोपी से सुपारी किलिंग के लिए प्रचार करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उसने केवल यह कहा कि उसके मन में ऐसी इच्छा हुई थी, इसलिए उसने ऐसा किया और वह काम के लिए प्रचार करना चाहता था.

कैनिंग, अमित शर्मा : ‘व्योमकेश बक्शी’ शरदेंदु बंद्योपाध्याय द्वारा रचित बांग्ला जासूसी उपन्यास है, जो काफी मशहूर है. उक्त उपन्यास में ‘पथेर कांटा’ (रास्ते का कांटा) एक ऐसी कहानी है, जिसमें एक व्यक्ति अखबार में विज्ञापन के जरिये लोगों की सुपारी लेने के लिए प्रचार कर रहा था. हालांकि, कहानी के अंत में वह पकड़ा जाता है. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में एक युवक ने इस कहानी को ही जैसे वास्तविकता का रूप दे दिया है. असल में यहां एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी है. इलाके में गत कुछ दिनों से एक ऐसा विजिटिंग कार्ड अलग-अलग जगहों से मिल रहा था, साथ ही कुछ जगहों पर पोस्टर भी मिले, जिसे छपवाने वाला शख्स लोगों से किसी का हाफ या फुल मर्डर करने के लिए उसे सुपारी देने की बात कहकर प्रचार कर रहा था.

विजिटिंग कार्ड में शख्स ने खुद का परिचय ‘बुलेट’ के रूप में दिया

उक्त विजिटिंग कार्ड में शख्स ने खुद का परिचय ‘बुलेट’ के रूप में दिया है, जिसमें यह भी लिखा है कि ‘लोगों का हाफ व फुल मर्डर किया जाता है’ उक्त कार्ड में उसने एक मोबाइल नंबर भी दिया है. जब उक्त विजिटिंग कार्ड के बारे में पता चलते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गयी. उसके पकड़ने के लिए कैनिंग थाने के सब-इंस्पेक्टर रंजीत चक्रवर्ती के नेतृतेव में पुलिस की एक टीम भी गठित हुई. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में पुख्ता तथ्य मिले और उसे कैनिंग के धर्मतला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम मोरसलीम उर्फ बुलेट है. आरोपी के आवास में छापेमारी कर पुलिस ने एक आग्नेयास्त्र, दो कारतूस और सुपारी किलिंग के प्रचार के लिए छपवाये गये कुछ विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की
सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश

आरोपी को अलीपुर अदालत में पेश करने पर उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, हथियारों की तस्करी के आरोप में बुलेट गत वर्ष अगस्त में गिरफ्तार हो चुका है. इसके पहले वर्ष 2021 में कैनिंग के गोपालपुर पंचायत इलाके में स्थानीय पंचायत सदस्य समेत तीन की हत्या के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उस वक्त नाबालिग होने के कारण बाद में वह जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अदालत से थाने ले जो के दौरान आरोपी से सुपारी किलिंग के लिए प्रचार करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उसने केवल यह कहा कि उसके मन में ऐसी इच्छा हुई थी, इसलिए उसने ऐसा किया और वह काम के लिए प्रचार करना चाहता था. कैनिंग के एसडीपीओ दिवाकर दास ने कहा कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कोई आपराधिक घटना को अंजाम दिया है या नहीं.

Also Read: पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 13 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि एक बार फिर बढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें