देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल दो दिन 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में विशेष तैयारी की गयी है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. खासकर पूर्व में हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सात सितम्बर (बृहस्पतिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जाएगा. वृंदावन से इस बार जन्माष्टमी का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. जिसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे विशेष पूजा का लुत्फ उठा सकते हैं.
पिछले साल जन्माष्टमी के अवसर पर भीड़ बढ़ने से दो श्रद्धालुओं की हो गयी थी मौत
गौरतलब है कि गत वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी. एडीएम प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया मंदिर क्षेत्र में एक जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृन्दावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है.