लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग ने 12 जिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (CMS) का तबादला कर दिया है. बरेली, अलीगढ़, प्रयागराज, उन्नाव, गाजियाबाद, महोबा, आजमगढ़, सीतापुर, कन्नौज, हमीरपुर, मैनपुरी और प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में नये सीएमएस की तैनाती की गयी है.
डॉ. त्रिभुवन प्रसाद को सीएमएस महाराणा प्रताप संयुक्त चिकित्सालय बरेली का सीएमएस बनाया गया है. डॉ. मो. तैयब खान को जिला महिला चिकित्सालय अलीगढ़ का सीएमएस, डॉ. शैलेंद्र चंद्र द्विवेदी को क्षय रोग चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. रियाज अली को उमाशंकर दीक्षित चिकित्सालय उन्नाव का सीएमएस बनाया गया है. डॉ. सुमाता तालिब को जिला महिला चिकित्सालय गाजियाबाद का सीएमएस बनाकर भेजा गया है.
Also Read: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा-वृंदावन में इन स्थानों पर बुधवार शाम 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन, जानें है प्रतिबंध
इसके अलावा डॉ. सत्यपाल सिंह को जिला महिला चिकित्सालय महोबा, डॉ. सुनीता कश्यप को जिला महिला चिकित्सालय सीतापुर, डॉ. सुनील कुमार सिंह को 100 बेड चिकित्सालय छिबरामऊ कन्नौज, डॉ. संत प्रकाश गुप्ता को जिला संयुक्त चिकित्सालय हमीरपुर, डॉ. शिव कुमार उपाध्याय को जिला महिला चिकित्सालय मैनपुरी, डॉ. सौभाग्य प्रकाश को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) बनाया गया है.