21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया में शिक्षक दिवस पर अध्यापक को केक काटना पड़ा भारी, नाराज प्रधानाचार्य ने कर दी जमकर पिटाई, केस दर्ज

देवरिया में शिक्षक दिवस पर केक काटने को लेकर इंटर कॉलेज के टीचर और प्रिंसिपल भिड़ गए. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान टीचर को चोट आई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

UP News: देवरिया के बरहज में शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज के एक टीचर को केक काटना महंगा पड़ गया. केक काटने की जानकारी होने पर नाराज प्रिंसिपल टीचर से भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हो गई. इसमें टीचर के सिर और हाथ में चोट आई है. पीड़ित टीचर ने भलुअनी थाने में शिकायत कर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, थाना भलुअनी क्षेत्र के शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआं में शिक्षक दिवस पर अंतिम पीरियड में कार्यक्रम होना था. मगर, यहां टीचर श्रीनारायण सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 8वीं क्लास में पांचवें पीरियड में ही केक काट दिया. जब प्रिंसिपल हरिश्चन्द्र यादव क्लास में पहुंचे तो नाराजगी जताई. इसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई और हाथापाई के बाद मारपीट हो गई.

इस दौरान टीचर को चोट आ गई. टीचर श्रीनारायण सिंह यादव का आरोप है कि शिक्षक दिवस पर बच्चे केक लेकर आए थे, जिसे काटने की जिद करने लगे. जिस पर मजबूर होकर केक काटना पड़ा. इसकी जानकारी होने पर उसी समय प्रिंसिपल क्लास में आ गए और मेरे सिर पर बेंत मार दिया. उन्होंने कम से कम 10 बेंत सिर पर मारे. क्लास के बच्चों ने मुझे उठाया. हमारे लड़के की डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है, हममें दम नहीं है कि झगड़ा करें.

वहीं, थानाध्यक्ष भलुअनी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक श्रीनारायण सिंह की तहरीर पर प्रधानाचार्य हरीशचंद्र यादव के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.

जिले में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, फसलों को मिली संजीवनी

मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जिलें में बारिश का अनुमान जारी किया है. बुधवार की शाम को आसमान में काले बादल छाने के साथ-साथ तेज हवा चलने लगी. जबकि झमाझम बारिश भी हुई. बारिश होने से जहां फसलों को संजीवनी मिली है. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जन्माष्टमी के दिन किसान प्रभु के जन्म लेने की खुशी में उपवास रखे हुए थे. लेकिन चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे.

शाम करीब चार बजे अचानक आसमान में काले बादल घिर आए. जबकि तेज हवा बहने के साथ बारिश होने लगी. करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से खेतों में कुछ हद तक पानी लग गया. बारिश से खरीफ की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. शाम को अचानक बारिश होने से सब्जी आदि जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए लोगों को घरों से छाता लेकर निकलना पड़ा. चौराहों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे थे. जिससे सन्नाटा पसरा हुआ था.

रामपुर कारखाना और रुस्तमपुर फीडर से आपूर्ति ठप

शाम को अचानक तेज आंधी आने के चलते रामपुर कारखाना क्षेत्र के स्थान पर विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूट करके गिर गए. जिससे आपूर्ति ठप हो गई. जिससे रामपुर कारखाना और रुस्तमपुर फीडर के उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ेगा. तेज आंधी के चलते भगवानपुर चौबे के निकट 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत पोल टूट करके जमीन पर गिर पड़ा.

दूसरी ओर पांडेयचक विद्युत उपकेंद्र पांडे चक जाने वाले मार्ग पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत पोल के साथ जमीन पर गिर पड़ा. जिसके चलते रामपुर कारखाना कस्बा सहित रामपुर कारखाना तथा रुस्तमपुर फीडर की आपूर्ति ठप हो गई. इस संबंध में अवर अभियंता इरफान अंसारी ने बताया कि पांडेचक विद्युत उपकेंद्र से रामपुर कारखाना जाने वाली मेन लाइन में दो जगह विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूटकर गिर पड़े हैं. अन्य स्थानों पर पता लगाया जा रहा है. जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें