बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के गेमन इंडिया हनुमान मंदिर के पास क्रेन मालिक पंकज राय पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली चला दी. गोली स्कॉर्पियो चला रहे पंकज राय को निशाना बना कर चलायी गयी थी, लेकिन वो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए, जबकि एक राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. गोली चलने की घटना के बाद पंकज राय ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस मामले को लेकर सेक्टर 12 थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. सिटी डीएसपी और थाना प्रभारी ने पंकज राय से इसे पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ की. पंकज राय ने बताया कि चंद्रपुरा के रहने वाले अंशु राय ने अपने पोकलेन को निकालने के लिए भाड़े पर क्रेन ले गया था. 1 लाख 75 हजार में सौदा तय हुआ था. इस दौरान डेढ़ लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया. जब बचे पैसे की मांग की 21 अगस्त को की गई, तो हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा नहीं देने की बात कही. उसके बाद इसकी लिखित शिकायत 23 अगस्त को बोकारो एसपी से की गयी थी. एसपी को लिखित शिकायत देने के बाद सेक्टर 12 थाना में भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपियों को अपना परिचित बताते हुए मामले में सुलह कर लेने का दबाव बनाया और नहीं करने पर बोकारो छोड़कर भागने की धमकी दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
VIDEO: बोकारो में क्रेन मालिक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, थानेदार पर गंभीर आरोप
बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के गेमन इंडिया हनुमान मंदिर के पास क्रेन मालिक पंकज राय पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली चला दी. गोली स्कॉर्पियो चला रहे पंकज राय को निशाना बना कर चलायी गयी थी, लेकिन वो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement