16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान हादसा, मेला देख रहे दंपती समेत तीन लोगों को पुलिस जीप ने कुचला

मधुबनी में पुलिस की अनियंत्रित जीप से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में चर्चा है कि जिस समय यह घटना घटी उस समय पुलिस का कोई जवान जीप चलाना सीख रहा था. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.

मधुबनी के जयनगर थाना पुलिस की जीप ने महिला सहित तीन लोगों को ठोकर मार दी. इससे तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायल में महिला, उनका पति एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है. लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को इलाज के लिये भर्ती किया. महिला एवं उनके पति को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. एक अन्य घायल का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया. जहां से वह अपने घर चला गया. घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत निवासी वीजय पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी एवं घायल व्यक्ति 28 वर्षीय विजय पासवान दोनों पति पत्नी हैं. एक की पहचान अररिया संग्राम गांव निवासी 26 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग बारह से एक बजे के करीब रेलवे स्टेशन के समीप स्टेशन रोड में श्रीकृष्ण पूजनोत्सव चल रहा था. लोग पूजा देख रहे थे. श्रद्धालु समेत अन्य लोग पूजा और भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी बीच अचानक पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गयी और सड़क से नीचे पूजा पंडाल की ओर मुड़ गयी. इसके चपेट में सड़क किनारे खड़ी महिला आ गई. चर्चा है कि जिस समय यह घटना घटी उस समय पुलिस का कोई जवान जीप चलाना सीख रहा था. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.

वाहन महिला को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे नाश्ता की दुकान के चापाकल और रखे एक चौकी को तोड़ते हुए पास के नाले में जा कर फंस गया. वाहन की चपेट में आने से महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई महिला को उक्त वाहन की ठोकड़ से बचाने के क्रम में वाहन की चपेट में आने से महिला का पति भी घायल हो गया. घायलों को ईलाज हेतु स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिये रेफर कर दिया.

बाद में पुलिस बल के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को निकाल कर ले जाया गया. मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष रंजन ने बताया कि लापरवाही हुई है. मामले की जांच की जा रही है. घायल महिला का ईलाज कराया जा रहा है. पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया. वही मामले को लेकर विभागीय जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें