नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता हुंडई मोटर कंपनी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट का चेन्नई के पास टेस्ट कर रही थी, जिसका स्पाई शॉट्स वायरल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाया जा रहा है कि हुंडई अपनी नई क्रेटा फेसलिफ्ट को जल्द ही भारत के कार बाजार में लॉन्च करने वाली है. इसी की तैयारी के तहत उसका टेस्ट चेन्नई के पास किया जा रहा है. हालांकि, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. मीडिया की रिपोर्ट में हालांकि यह बताया जा रहा है कि हुंडई मोटर संभवत: वर्ष 2024 की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है. टेस्ट के दौरान नई क्रेटा पूरी तरह से कवर्ड थी, लेकिन उसके स्पाई शॉट्स से हुंडई की इस नई कार का ब्योरा सामने आ रहा है.
नए अवतार में पेश होने के बाद इन कारों को देगी टक्कर
रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटा सबसे आगे है. नए अवतार में लॉन्च होने पर यह भारत में किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ-साथ होंडा एलिवेट एसयूवी जैसी नई एसयूवी कारों को टक्कर देगी. हुंडई ने हाल ही में एसयूवी का एडवेंचर एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. फिलहाल, क्रेटा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ छह ब्रॉड वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होकर 19.20 लाख के बीच है.
डिजाइन में मिल सकते हैं कई अपडेट्स
हुंडई की आने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि मॉडल के डिजाइन में कई अपडेट मिलेंगे. स्पाई शॉट्स से यह स्पष्ट है कि क्रेटा में एलईडी डीआरएल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स का एक नया सेट मिलेगा. हुंडई की ओर से एक्सटर एसयूवी में पहली बार पेश किए गए उसी एच-आकार के हेडलाइट और टेललाइट सिग्नेचर का इस्तेमाल करने की संभावना है. इसके अलावा, स्पाई शॉट्स से एसयूवी पर नई रूफ और अलॉय व्हील्स के डिजाइन का भी पता चला है. उम्मीद है कि ग्रिल को दोनों छोर पर ट्वीक्ड बंपर के साथ पैरामीट्रिक डिजाइन मिलेगा.
इंटीरियर में भी बदलाव होने की उम्मीद
क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी कई बदलाव होने की उम्मीद है. कार निर्माता की ओर से एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन पेश करने की संभावना है. एसयूवी के इंटीरियर में दूसरे बदलावों के अलावा एडीएएस कैपिसिटी, 260-डिग्री कैमरा, सीट वेंटिलेशन, अपडेटेड अपहोल्स्ट्री जैसी नई सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है.
गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन
खबर यह भी है कि नई क्रेटा फेसलिफ्ट अपनी तरह 1.5-पेट्रोल और डीजल यूनिट्स के साथ बाजार में पेश की जा सकती है, जो फिलहाल बीएस-6 फेज-2 वेरिएंट्स में इस्तेमाल की जाती हैं. उम्मीद है कि हुंडई इसके एडिशन में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट जोड़ेगी. फिलहाल इसका इस्तेमाल अलकजार एसयूवी में किया जाता है. ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और साथ ही CVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के बीच होने की संभावना है.
क्रेटा फेसलिफ्ट का किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला
भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट का किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से मुकाबला होगा. भारत में किया सेल्टोस कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है. यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे सब वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जबकि जीटी लाइन और एक्स-लाइन इसके सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट हैं.
Also Read: PHOTO : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट कलर ऑप्शन
किया सेल्टोस के साथ आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन: स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट की चॉइस मिलती है. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.