Bhutan Tourist Fee 2023: भूटान चीन (तिब्बत) और भारत के बीच स्थित है. इससे दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाला देश माना जाता है. यहां ऊंचे पर्वत और हरियाली है. भूटान में सबसे अधिक भारतीय घूमने आते हैं. इन सब के बीच भूटान ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिदिन पर्यटक शुल्क आधा कर दिया है. चलिए विस्तार से जानते हैं.
भूटान में पर्यटक शुल्क क्या है
दरअसल भूटान अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है. यह एक ऐसा देश है जहां पर घूमने के लिए भारतीयों को वीजा या पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. भारतीयों को केवल एक वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना होता है. इन सब के बीच अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भूटान ने अपने दैनिक पर्यटक शुल्क $200 (INR 16,509) को घटाकर $100 (INR 8254) करने का निर्णय लिया है. यह फैसला पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है.
सितंबर 2022 में, COVID-19 प्रतिबंधों की समाप्ति के तुरंत बाद भूटान ने अपने “सतत विकास शुल्क” को $65 से बढ़ाकर $200 प्रति रात करने का निर्णय लिया. देश ने इस पैसे को यह कहकर उचित ठहराया कि इसका उपयोग आगंतुकों द्वारा उत्पन्न कार्बन की भरपाई के लिए किया जाएगा. लेकिन नए शुरू किए गए पर्यटक शुल्क ने देश में पर्यटकों की संख्या को सीमित कर दिया. लेकिन अब एक बार फिर भूटान उम्मीद कर रहा है कि कीमत में कमी से आगमन की संख्या में वृद्धि होगी.
भूटान में घूमने लायक जगहें
अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर सैर करने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं. उन्हीं जगहों में से एक है थिम्पू. थिम्पू भूटान की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. थिम्पू अपने शानदार दृश्यों और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है.
ट्रॉन्गसा भूटान का एक पहाड़ी शहर है. यह देश का एक खूबसूरत शहर है. अगर आप भूटान घूमने आ रहे हैं तो ट्रॉन्गसा घूमने जा सकते हैं. यह जगह सैर करने के लिए बहुत ही बेस्ट है.
त्रासीगंग
वैसे भूटान में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. यहां पर बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उन्हीं जगहों में एक त्रासीगंग है. यह भूटान का एक जिला है. जो पहाड़ों की बीच बसा हुआ है.