कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : हरिदेवपुर इलाके में स्थित एक होम में रह रही किशोरी पिछले 10 वर्षों तक दुष्कर्म की शिकार होती रही. किसी तरह इसकी जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमीशन को मिलने पर इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिुस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होम के मालिक जीवेश दत्ता, रसोईया बबलू कुंडू के साथ वहां के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. यह चौंकानेवाला खुलासा होने के बाद ही आसपास के इलाके में रहनेवाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
पुलिस के मुताबिक एक एनजीओ की जानकारी के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमीशन की तरफ से मिली शिकायत में बताया गया कि उक्त होम में रहनेवाली किशोरियों के साथ लगातार 10 वर्षों से किया जा रहा है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है. यह भी खबर है कि अब वह किशोरी गर्भवती हो गयी है. होम के मालिक, प्रिंसिपल के अलावा अन्य कुछ कर्मचारी इसमें शामिल हैं. वे किशोरी पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं. यह भी पता चला है कि वहां रहनेवाली अन्य कुछ ब्लाइंड किशोरियों को भी मुंह बंद रखने के लिए डरा-धमका कर रखा जाता है. उनके साथ भी यौन अत्याचार लगातार होता रहता है. होम में उन्हें ठीक से रखा भी नहीं जाता है. इस जानकारी के बाद ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. शिकायत के आधार पर होम के मालिक, रसोइया एवं प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित किशोरी की मेडिकल जांच करायी जा रही है.
Also Read: West Bengal Breaking News : राष्ट्रपति की जी20 रात्रिभोज में शामिल होंगी सीएम ममता बनर्जी
पुलिस का कहना है कि इस होम के खिलाफ इसी तरह के अत्याचार से जुड़ी दो अन्य शिकायत भी उन्हें मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है. होम में रहनेवाली अन्य किशोरियों से पूछताछ कर उनका बयान लेने की कोशिश की जा रही है, जिससे गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त सबूत इकट्ठा किया जा सके. इस मामले में साउथ वेस्ट डिविजन के डीसी सोम्य राय ने बताया कि अदालत में इस मामले की जल्द सुनवाई की अर्जी दी जायेगी, जिससे इस तरह के गंभीर आरोप से जुड़े आरोपियों को सख्त सजा मिल सके.
Also Read: भाजपा ने ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘इंडिया बनाम भारत’ बहस छेड़ी : अभिषेक बनर्जी