23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दिन 72 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, 12 सितंबर तक नामांकन

बीएयू के कुलसचिव डॉ एमएस मल्लिक ने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के निर्देश के मुताबिक बीएयू के दस महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 तक चलेगी.

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के दस महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम काउंसेलिंग के आधार पर नामांकन के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची एवं महाविद्यालय का आवंटन कर दिया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दस महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दिन 72 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में 26, रांची कृषि महाविद्यालय में 16, रांची वानिकी महाविद्यालय में 2, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रांची में 8, कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 4, कृषि महाविद्यालय देवघर में 3, कृषि महाविद्यालय गोड्डा में 6, उद्यान महाविद्यालय खूंटपानी चाईबासा में 2 समेत अन्य ने एडमिशन लिया. महाविद्यालयों में प्रथम काउंसेलिंग के आधार पर नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया में एसोसिएट डीन ई डीके रुसिया तथा ऑनलाइन शुल्क संग्रहण में सहायक सह आईटी प्रोफेशनल मो एहतेसमूल हक का विशेष योगदान रहा.

Also Read: बीएयू: शिक्षक दिवस पर वीसी डॉ ओंकार नाथ सिंह ने किया पंचायतनामा पुस्तक का लोकार्पण, दिया सफलता का गुरुमंत्र

दस महाविद्यालयों में पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया पूरी

झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा जारी पत्र के मुताबिक बीएयू के सभी दस महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. पहले दिन डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने वेटनरी संकाय अधीन 3 महाविद्यालयों तथा डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही ने कृषि संकाय अधीन 6 महाविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया की लगातार जानकारी एवं समीक्षा की. छात्र -छात्राओं एवं अभिवावकों को मार्गदर्शन दिया.

Also Read: बीएयू: बानस डेयरी का दूसरा प्लांट लगेगा हजारीबाग में, डेयरी उद्योग में रोजगार पर क्या बोले जेएन पटेल?

पहले दिन 72 ने लिया नामांकन

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीएयू के दस महाविद्यालयों में पहले दिन कुल 72 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में 26, रांची कृषि महाविद्यालय में 16, रांची वानिकी महाविद्यालय में 2, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रांची में 8, कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 4, कृषि महाविद्यालय देवघर में 3, कृषि महाविद्यालय गोड्डा में 6, उद्यान महाविद्यालय खूंटपानी चाईबासा में 2, मत्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला में 2 तथा डेयरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय हंसडीहा दुमका में 4 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ. आपको बताते चलें कि पर्षद की अनुशंसा पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में झारखंड राज्य कोटे से कुल 414 सीटों पर होना है.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का I.N.D.I.A ने मनाया जश्न, एनडीए पर साधा निशाना

12 सितंबर तक चलेगा एडमिशन

बीएयू के कुलसचिव डॉ एमएस मल्लिक ने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के निर्देश के मुताबिक बीएयू के दस महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया शामिल होने के लिए सफल अभ्यर्थियों को पर्षद से निर्गत पत्र एवं एडमिट कार्ड, 10 वीं एवं 12 वीं पास सर्टिफिकेट, मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड, माइग्रेशन, चरित्र एवं कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, आवासीय, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट, एंटी रैगिंग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की मूल प्रति तथा सभी का एक सेट छायाप्रति जमा करनी होगी. सभी डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन सबंधित महाविद्यालय में होगा. एडमिशन फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी. नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में एक माह का मेस शुल्क की अग्रिम राशि जमा करनी होगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

नामांकन प्रक्रिया में इनका रहा विशेष योगदान

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया में एसोसिएट डीन ई डीके रुसिया तथा ऑनलाइन शुल्क संग्रहण में सहायक सह आईटी प्रोफेशनल मो एहतेसमूल हक का विशेष योगदान रहा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव का रण: 1967 में एस मंजरी के बाद एक भी महिला नहीं बनी विधायक, क्या इस बार जनता दोहराएगी इतिहास?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें