राजधानी में प्रतिदिन 1181 लोग बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हैं. पिछले 122 दिनों में राजधानी के विभिन्न जगहों पर लगे कैमरा ने 114046 लोगों का चालान काटा है. यह आंकड़ा बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले व पीछे बैठने वालों का है. आठ मई से लेकर सात सितंबर तक यानि 122 दिनों तक का यह आंकड़ा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किया गया है. इस प्रकार देखा जाये तो बिना हेलमेट के चलने वालों का 11 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपये का चालान काटा गया है.
मालूम हो कि बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपये का चालान काटा जाता है. यह आंकड़ा केवल कैमरा द्वारा काटे गये चालान का है, जबकि मैनुअल भी हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी चालान काटती है. ऐसे में ट्रैफिक उल्लंघन करने पर सरकार को हर माह करोड़ों का राजस्व प्राप्त हो रहा है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि हमारा प्रयास लोगों को परेशान करना नहींं है. चालान कटने से लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक होंगे. अधिकतर लोग अब रांची में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने लगे हैं़ वे ट्रैफिक नियम का पालन भी कर रहे हैं.
रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में रेड लाइट जंप यानि सिग्नल तोड़ने वालों की संख्या 31 नवंबर 2022 से सात सितंबर 2023 तक 35642, जबकि 17 जुलाई से सात सितंबर 2023 तक रांग साइड पर चलने वालों की संख्या 3232 तथा ओवर स्पीड में 24513 वाहन चालक पकड़े गये हैं. इस प्रकार राजधानी में हर दिन 119 लोग रेड लाइट जंप यानि सिग्नल तोड़ रहे है. इतना ही नहीं हर दिन 490 लोगों का ओवर स्पीडिंग के कारण चालान काटा जा रहा है.