25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में डेंगू के डंक से पहली मौत, 16 नए मामले

कानपुर में डेंगू के 16 और मलेरिया के 4 नए मामले सामने आए हैं. शहर में अब डेंगू हेमरेजिक तेजी से बढ़ने लगा है. दो दिन में दस गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के ज्यादातर मरीज शहर के ही हैं

कानपुर: शहर में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. कानपुर में डेंगू से पहली मौत भी हो गई है. हमीरपुर जिले की रहने वाली महिला पंचायत सहायक रश्मि वर्मा (24) का शहर के एक निजी अस्पताल में कई दिनों से डेंगू का इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी रश्मि को बचाया नहीं जा सका.

हमीरपुर निवासी थी मरीज

हमीरपुर के बिवांर निवासी मातादीन वर्मा संग्रह अमीन हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रश्मि का पंचायत सहायक पद पर चयन हुआ था. मातादीन के मुताबिक दो दिन पहले रश्मि को बुखार आया था. जांच कराई तो प्लेटलेट्स कम निकलीं. जिसके बाद उनको न्यू सिटी हॉस्पिटल, विकास नगर में भर्ती कराया गया. जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी. गुरुवार की देर रात को रश्मि की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.

डेंगू के 16 और मलेरिया के 4  नये मामले

उधर कानपुर में डेंगू के 16 और मलेरिया के 4 नए मामले सामने आए हैं. शहर में अब डेंगू हेमरेजिक तेजी से बढ़ने लगा है. दो दिन में दस गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के ज्यादातर मरीज शहर के ही हैं और सभी युवा हैं. जिन्हें डेंगू ने अपनी चपेट में लिया है. निजी अस्पताल में एक महिला की डेंगू से मौत हुई है. वहीं उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए बताया कि जलभराव को रोकना होगा. साथ ही सोते मच्छरदानी का उपयोग जरूर करना चाहिए.

डेंगू से बचाव के उपाय

  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें.

  • कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले.

  • घर में कीटनाशक दवाई छिड़के.

  • बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहने जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे.

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

  • मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.

  • टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें