22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अनगड़ा व तमाड़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान, कलश में मिट्टी संग्रह कर वीर शहीदों को किया नमन

रांची के अनगड़ा की सिरका पंचायत में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कार्यकर्ताओं के साथ कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र करते हुए शहीदों को नमन किया.

अनगड़ा/तमाड़(रांची): जीतेंद्र/शुभम हल्दार: रांची जिले के अनगड़ा व तमाड़ क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनगड़ा की सिरका पंचायत में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कार्यकर्ताओं के साथ कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र करते हुए शहीदों को नमन किया, वहीं तमाड़ प्रखंड अंतर्गत खखसीडीह बूथ नंबर 211 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ, शहीदों को किया नमन

अनगड़ा की सिरका पंचायत में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कार्यकर्ताओं के साथ कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र करते हुए शहीदों को नमन किया. रामकुमार पाहन ने कहा कि यह अभियान वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है. पूर्व विधायक ने मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि एक ओर देश के हर गरीब को नि:शुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, जन धन खाता तथा हर घर बिजली और हर घर नल से जल की योजनाएं लागू की, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35 ए की समाप्ति, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महालोक तथा प्रयागराज का दिव्य भव्य कुम्भ, कोविड महामारी पर नियंत्रण और नि:शुल्क टीकाकरण के साथ ही जी 20 की अध्यक्षता तथा मंगलयान और चंद्रयान मिशन को भी पूरा करके पूरी दुनिया को भारत का लोहा मनवाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल राष्ट्र सशक्त हुआ है, बल्कि देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है. भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने 2024 में पुन: नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आह्वान किया. मौके पर रामसाय मुंडा, बलराम महतो, सुरेश महतो, राजेन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: रांची: बल्ब चोरी का आरोप, उमेश मुंडा को पीट-पीट कर मार डाला, विरोध में सड़क जाम, आरोपी ने किया सरेंडर

भाजपा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया आयोजित

तमाड़ प्रखंड अंतर्गत खखसीडीह बूथ नंबर 211 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जानकारी हो कि पूरे भारत वर्ष में हर घर पवित्र स्थल से एवं धार्मिक स्थलों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिट्टी संग्रहण किया जाना है, जो दिल्ली कर्तव्य पथ भेजा जाएगा. पूरे देश के इस पवित्र मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा. हर घर मिट्टी संग्रहण के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद का नारा लगाया गया. मेरी माटी मेरा देश के हर घर मिट्टी संग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची जिला प्रभारी विनोद सिंह, रांची जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा, महावीर सोनी, विवेक कुमार गुप्ता, संजय दास, अमरजीत गोंझु सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. 

Also Read: झारखंड: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को राबड़ी देवी के साथ आएंगे देवघर,बाबा बैद्यनाथ की करेंगे पूजा

अनगड़ा प्रखंड सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

अनगड़ा: कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की अधिसूचना के आलोक में प्रखण्ड सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन किया गया. अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों में से दीनदयाल बेदिया अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों में से सुनील कुमार भोगता निर्वाचित हुए, सचिव पद के चार उम्मीदवारों में शशिभूषण चंद्रकांत निर्वाचित हुये. उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में बीडीओ उत्तम प्रसाद, जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, अनुराधा मुंडा, उपप्रमुख जयपाल हजाम, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: ट्रेनी आईएएस अफसरों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव प्रबंधन का दिया मंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें