22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: ‘दिल्ली में G-20, एमपी में बीजेपी सरकार के राज में G-18’, कांग्रेस नेता कमलनाथ का कटाक्ष

MP Election 2023: दिल्ली में G-20 हुआ पर, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में G-18 चल रहा है...प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बीजेपी पर किया हमला

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली में चल रहे जी20 समिट को लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर कटाक्ष किया है.

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि दिल्ली में G-20 हुआ पर, मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में G-18 चल रहा है…एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18 और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं. शिवराज सरकार का G-18…घोटालों (G) से भरपूर 18 साल…

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप

इससे पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ठेकेदारों के एक पत्र का शेयर किया, जो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा गया था, जिसमें कथित रूप से 50 प्रतिशत कमीशन मिलने पर ही भुगतान मिलने की बात कही गयी है. कांग्रेस ने उसी पत्र का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया और ठेकेदारों के से 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया.

Also Read: MP Election 2023 : ‘ओपिनियन पोल’ पर भिड़ी बीजेपी और कांग्रेस! सीएम शिवराज ने लगाया दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक की भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी.

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

गौर हो कि चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश में जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांग्रेस को इस तरह के हथकंडों से आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी. हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लादने से नाराज नीमच-मंदसौर इलाके की जनता का सरकार के खिलाफ गुस्सा निकल रहा है.

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहा है जनता का गुस्सा

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि नीमच-मंदसौर इलाके में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता का गुस्सा निकल रहा है. यह भाजपा सरकार पर अविश्वास का एक और उदाहरण है. इस क्षेत्र की जनता पर बीजेपी सरकार चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लाद रही है. क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों की जमीन बुरी तरह प्रभावित है, पशुओं की चरागाह छीन ली गई है. यह क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री चौहान और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव पर एक नजर

आपको बता दें कि नवंबर 2018 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 230 में से 114 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस ने निर्दलीय, बसपा और सपा के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, यह 15 महीनों के बाद यह सरकार गिर गई जब वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक समूह बीजेपी में शामिल हो गया. फलस्वरूप बीजेपी की सरकार बनी और चौहान की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें