15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय एथलीट इंटरनेशल लेवल पर कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन, IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कही यह बात

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन का रहे हैं. आज खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी जिक्र किया.

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मीडिया से विस्तार से बात की. चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीटी उषा ने कहा कि आज खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्हें हम विदेशों में हो रहे खेलों मे भाग लेने के लिए भेज रहे हैं, उन्हें अच्छी फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा खेल विज्ञान से जुड़ी तकनीक, चिकित्सा सुविधाएं, पौष्टिक भोजन आदि तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. सरकारी खर्च पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए विदेशी कैंपों में भी भेजा जा रहा है.

विदेशों में प्रदर्शन में हुआ है सुधार

पीटी उषा ने एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार और संघ सहयोग कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि मेरे आईओए अध्यक्ष बनने के बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में विश्व स्तरीय प्रदर्शनी शुरू कर दिया है. हमने एक सिस्टम विकसित किया है और इसका फायदा ये हुआ कि विश्व स्तर पर एथलेटिक्स में जीतना बहुत कठिन होने के बावजूद हमने जीतना शुरू कर दिया है. उन्होंने नीरज चोपड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हाल ही में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता है. उसके बाद 400 मीटर रिले रेस में भी हमारे खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे. यह एक अच्छा प्रदर्शन था. विश्व स्तर के ट्रैक पर इस तरह का प्रदर्शन करना आसान बात नहीं है.

Also Read: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर भड़कीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, कहा- सड़क पर उतरना अनुशासनहीनता
पीटी उषा का परिचय

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भारतीय इतिहास की सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं. उन्हें भारतीय एथलेटिक्स की ‘गोल्डन गर्ल’ के तौर पर भी जाना जाता है. केरल के कोझिकोड में जन्मी पूर्व स्प्रिंटर पीटी उषा को कम उम्र से ही महान एथलेटिक्स कोच ओम नांबियार ने प्रशिक्षित किया था. दिलचस्प बात ये है कि पीटी उषा को उस पदक के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है जो उन्होंने जीता ही नहीं. ये 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस में मात्र 1/100 सेकंड के अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं.

नीरज के प्रदर्शन से सभी हैं गौरवान्वित

भारत के तरफ से भाला फेंक खेल में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक सहित कई प्रतियोगिताओं स्वर्ण पदक हासिल कर सभी भारतीयों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने उनका नाम लेकर सभी को बताया कि भारत अब विश्वस्तरीय एथलेटिक्स में खेलना और जीतना सिख गया है. 25 वर्ष की उम्र में नीरज ने वो हासिल किया है जो एक एथलीट अपने पूरे जीवन काल में हासिल करने का सपना देखता है. बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में नीरज ने 88.17 मीटर तक भाला फेंका और स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

Also Read: नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अगले साल पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना, 90 मीटर पर भी लगाएंगे दांव
एशियन गेम्स के लिए भारत की प्रमुख टीम

तीरंदाजी की टीम

  • धीरज बोम्मदेवरा

  • अतानु दास

  • मृणाल चौहान

  • तुषार शेल्के

  • भजन कौर

  • प्राची सिंह

  • अंकिता भक्त

  • सिमरनजीत कौर

  • प्रथमेश जावकर

  • रजत चौहान

  • ओजस प्रवीण देवताले

  • अभिषेक वर्मा

  • अवनीत कौर

  • ज्योति सुरेखा वेन्नम

  • अदिति गोपीचंद स्वामी

  • परनीत कौर

एथलेटिक्स की टीम

  • नीरज चोपड़ा

  • किशोर कुमार जेना

  • तजिंदरपाल सिंह तूर

  • साहिब सिंह

  • संदीप कुमार

  • अक्षदीप सिंह

  • मुरली श्रीशंकर

  • जेसविन एल्ड्रिन

  • प्रवीण चित्रवेल

  • अब्दुल्ला अबूबकर

  • अजय कुमार सरोज

  • जिन्सन जॉनसन

  • कृष्ण कुमार

  • मोहम्मद अफसल पुलिककलाकथ

  • टी संतोष कुमार

  • यशस पलाक्ष

  • कार्तिक कुमार

  • गुलवीर सिंह

  • अविनाश साबले

  • सर्वेश अनिल कुशारे

  • जेसी संदेश

  • तेजस्विन शंकर

  • राम बाबू

  • मान सिंह

  • बेलियप्पा अप्पाचांगदा बोपैया

  • निहाल जोएल विलियम

  • राहुल बेबी

  • मुहम्मद अनस याहिया

  • मुहम्मद अजमल

  • अरोकिया राजीव

  • अमोज जैकब

  • मिजो चाको कुरियन

  • राजेश रमेश

  • अरुल राजलिंगम

  • शैली सिंह

  • एंसी सोजन

  • अंकिता

  • पारुल चौधरी

  • अन्नू रानी

  • किरण बलियान

  • मनप्रीत कौर

  • प्रियंका

  • मंजू रानी

  • विथ्या रामराज

  • सिंचल कावेरम्मा रवि

  • स्वप्ना बर्मन

  • नंदिनी अगासरा

  • हरमिलन बैंस

  • चंदा

  • दीक्षा

  • तान्या चौधरी

  • रचना कुमारी

  • रूबीना यादव

  • पूजा

  • ज्योति याराजी

  • पवित्रा वेंगतेश

  • शीना नेल्लिकल वर्की

  • नित्या रामराज

  • सोनिया बैश्य

  • फ्लोरेंस बारला

  • सुभा वेंकटेशन

  • ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा

  • हिमांशी मलिक

  • जिस्ना मैथ्यू

  • सीमा पुनिया

  • मुक्केबाज़ी की टीम

  • निकहत ज़रीन

  • प्रीति पवार

  • परवीन हुडा

  • जैस्मीन लेम्बोरिया

  • अरुंधति चौधरी

  • लवलीना बोर्गोहेन

  • दीपक भोरिया

  • सचिन सिवाच

  • शिव थापा

  • निशांत देव

  • लक्ष्य चाहर

  • संजीत

  • नरेंद्र बेरवाल

भारतीय महिला हैंडबॉल टीम

  • भावना

  • दीक्षा कुमारी

  • मेनिका

  • प्रियंका

  • सोनिका

  • सुषमा

  • पूजा कंवर

  • आशा रानी

  • ​​मिताली शर्मा

  • निधि शर्मा

  • नीना शील

  • ज्योति शुक्ला

  • शिवा सिंह

  • तेजस्वनी सिंह

  • प्रियंका ठाकुर

  • शालिनी ठाकुर

टेबल टेनिस की टीम

  • शरथ कमल

  • जी. साथियान

  • हरमीत देसाई

  • मानव ठक्कर

  • मानुष शाह

  • मनिका बत्रा

  • श्रीजा अकुला

  • सुतीर्था मुखर्जी

  • अयहिका मुखर्जी

  • दीया चितले

टेनिस की टीम

  • रोहन बोपन्ना

  • सुमित नागल

  • युकी भांबरी

  • साकेत माइनेनी

  • रामकुमार रामनाथन

  • रुतुजा भोसले

  • अंकिता रैना

  • करमन कौर थांडी

  • प्रार्थना थोम्बरे

भारोत्तोलन की टीम

  • मीराबाई चानू – महिला 49 किग्रा

  • बिंद्यारानी देवी – महिला 55 किग्रा

कुश्ती की टीम

  • पूजा गहलोत

  • अंतिम पंघाल

  • मानसी अहलावत

  • सोनम मलिक

  • राधिका

  • किरण

  • ज्ञानेंद्र

  • नीरज

  • विकास

  • सुनील कुमार

  • नरिंदर चीमा

  • नवीन

  • अमन सहरावत

  • बजरंग पुनिया

  • यश

  • दीपक पुनिया

  • विक्की

  • सुमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें