Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने कई जगहों पर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं कुछ जगहों से संदिग्ध हालत में शव भी बरामद हुए हैं. भागलपुर के सुलतानगंज में गनगनिया पंचायत के खड़िया पिपरा हॉल्ट के पास बने एक पोखर में एक सिर कटी लाश मिली. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. शव का सिर व दोनों हाथ कटा पाया गया. पेट फटा था. क्षत-विक्षत शव को देख लग रहा है कि बेरहमी से हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मृतक के सिर और हाथ की तलाश कर रही है. सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. आशंका है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव लाकर यहां फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए सुनसान जगह पर शव को फेंक दिया गया है. वहीं जिले के सबौर प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर गंगा घाट से पुलिस ने शनिवार शाम लगभग 50 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुमान है कि पानी में डूबने से महिला की मौत हुई होगी. शव अन्यत्र जगह से पानी में बह कर यहां पहुंच गया होगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए नियमानुसार रखा जायेगा.
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर चंदवारा में पुल निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी सह नाइट गार्ड विष्णु यादव (66) की शनिवार की रात ईंट से कूच – कूच कर हत्या कर दी गयी. वह बांका जिला के तिलौधा के टोला तिलौधा का रहने वाले थे. उनका शव लकड़ीढाही बांध के समीप जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पीछे बने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप के टेंट के बाहर मिला. घटनास्थल पर ईंट के टुकड़े बिखरे हुए थे. जगह- जगह जमीन पर खून पसरा हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी उसका मोबाइल लूटकर घटनास्थल से फरार हो गये. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
वैशाली में अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र की घटना है. जहां रविवार को आनएन कॉलेज के पास अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. करीब आधा दर्जन से अधिक गोली लगने की बात सामने आ रही है. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
Also Read: बिहार: भागलपुर में डेंगू से एक और मरीज की मौत! थानेदार व दारोगा भी हुए संक्रमित, जानिए अन्य जिलों का हाल..
लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा गांव के वार्ड संख्या एक में बेटे के द्वारा मां के साथ मारपीट करने से मां की मौके पर मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मेदनीचौकी पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रोहित महतो की 55 वर्षीय पत्नी पुतूल देवी को तीन-चार बेटा है. इसमें से एक बेटे ने पैसा मांगने को लेकर मां से झगड़ा कर लिया. बात बढ़ गयी और बेटे ने मां पुतूल देवी को लात-घूंसे से सीने पर मारा. जिस कारण मां पुतुल देवी की मौत हो गयी. बताया गया कि उक्त महिला के खाते में पांच लाख रुपये थे और उसके बेटे को अपनी बेटी की शादी करनी थी. इसी को लेकर मां से पैसे की मांग की वजह से झगड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित बेटा फरार बताया जा रहा है.
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरनगर में रविवार की शाम विवाद व मारपीट के बाद दोस्तों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी राज रौशन की गोली मार कर हत्या कर दी. राज को एक गोली जांघ में और एक पेट में लगी. जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राज रौशन मैनपुरा में परिवार के साथ रहता था. घर के पास ही रविवार की शाम दोस्तों से किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गयी, जिसके बाद दोस्तों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल राज काे आसपास के लाेग इ-रिक्शा से पाटलिपुत्र काॅलाेनी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जांघ में गाेली लगने से उसकी नस फट गयी थी. अस्पताल पहुंचने पर राज काे डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि राज की पत्नी अदिति सरकार के बयान पर दो दोस्तों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी में की है. थानेदार एसके शाही ने बताया कि राज फायरिंग मामले में पाटलिपुत्र थाने से चार्जशिटेड था.