14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट की आयी तारीख, BPSC पहले कक्षा 9 से 12वीं का जारी करेगा परिणाम..

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी माह सितंबर में ही आ जाएगा. बीपीएससी अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. पहले कक्षा 9 से 12वीं तक का परिणाम जारी किया जाएगा. उसके बाद प्राइमरी का रिजल्ट आएगा. जानिए बीएड अभ्यर्थियों के लिए क्या है बड़ी खबर..

अनुराग प्रधान, पटना

BPSC Teacher Exam Result: बीपीएससी की ओर से बिहार में पहली बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त के आखिरी सप्ताह में किया गया. 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन दिनों तक चली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा इसकी जानकारी भी अब सामने आ गयी है. बीपीएससी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और अब रिजल्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी. इस बीच बीएड और डीएलएड के अभ्यर्थियों के लिए भी बड़ी जानकारी बाहर आयी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कक्षा 9 से 12 और प्राइमरी का रिजल्ट अलग-अलग तिथियों में जारी करने जा रहा है.

38 जिलों में आयोजित की गयी परीक्षा

अगस्त में बिहार के 38 जिलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. प्रदेश में कुल 860 सेंटरों पर टीचर एग्जाम का आयोजन किया गया था. प्राथमिक शिक्षकों(कक्षा 1 से 5) की 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदक थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 8.10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आयोग को मिले थे. माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 9-10) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदन और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12वीं) की 57602 रिक्तियों के लिए 39680 आवेदन मिले थे.

जानिए कब आएगा शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट इसी माह सितंबर में सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 9 से 12 का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 9 से 12 तक के लिए परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट 18 से 20 सितंबर तक जारी किया जाएगा. वहीं इसके बाद कक्षा 1 से 5वीं तक का रिजल्ट जारी होगा. प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) का रिजल्ट 22 से 25 सितंबर तक जारी किया जाएगा.

Also Read: EXPLAINER: बिहार शिक्षा विभाग और BPSC के बीच क्यों हुआ टकराव? जानिए शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी वजह..
बीएड वालों के लिए यह है जानकारी..

बीपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्राइमरी कक्षाओं के लिए केवल डीएलएड अभ्यर्थियों का अभी रिजल्ट जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, बीएड को लेकर बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से राय मांगी है लेकिन अभी इसपर कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल प्राइमरी के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी जारी किया जाएगा.

शिक्षक भर्ती परीक्षा का सबसे बड़ा आयोजन

बताते चलें कि बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का सबसे बड़ा आयोजन इस बार किया गया. पहली बार शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेवारी बीपीएससी को सौंपी गयी. आयोग ने भी सख्ती के साथ इस परिक्षा का आयोजन किया. पहले दिन की पहली ही पाली में अलग-अलग जिलों के केंद्रों से 23 संदिग्धों को पकड़ा गया था जो सेंटर पर गलत पहचान देकर प्रवेश करने की कोशिश में लगे थे. दूसरे की जगह एग्जाम देने आए मुन्ना भाई भी धराए. पहले दिन की परीक्षा में करीब 80 प्रतिशत उपस्थिति रही थी.

बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी दे रहे चुनौती..

गौरतलब है कि 1.70 लाख पदों के लिए हुई नियुक्ति परीक्षा में बिहार से बाहर के भी अभ्यर्थी बड़ी तादाद में शामिल हुए. 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी बिहार से बाहर के राज्यों के हैं. वहीं आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा से ठीक पहले निगेटिव मार्किंग के नियम को बदल दिया और साफ किया कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी. पहले दिन प्राथमिक शिक्षक के लिए विषय पत्र की परीक्षा और फिर अगले दिन अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा ली गयी. जिसमें प्राथमिक के साथ-साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें