28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बदमाशों ने गश्त कर रही पुलिस गाड़ी पर की फायरिंग, पीछा करने पर भी नहीं पकड़े गए अपराधी

पटना के धनरूआ थाना की गश्त कर रही गाड़ी पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की पर बदमाश नदी किनारे अपने गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम लोग तो छोड़िए पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए उन्हें पकड़ने तो जाती है, लेकिन स्वयं हमले का शिकार हो जा रही है. अब पुलिस पर हमले का एक नया मामला पटना जिला के धनरूआ थाना स्थित नीमा गांव के पास का है. जहां गश्ती कर रही पुलिस की गाड़ी पर अपराधियों ने हमला कर दिया.

पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख अपराधियों ने चलाई गोली

दरअसल, निर्माणाधीन पटना – गया – डोभी एनएच – 83 के पास देर रात करीब दो बजे के आसपास बोलेरो पर सवार अपराधियों ने धनरूआ पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख उस पर फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी दो में से एक गोली गाड़ी के बोनेट पर लगी जबकि दूसरी गाड़ी के नीचे सड़क पर जा लगी. इधर धनरूआ व पुनपुन पुलिस से अपने आप को घिरता देख अपराधी मोरहर नदी के पास अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. पुलिस उक्त बोलेरो को जब्त करते हुए उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो खोखा के अलावा एक मोबाइल बरामद किया है.

अपराधियों की जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस फिलहाल उन अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है. बोलेरो सवार अपराधी आखिरकार कहां से आ रहे थे और उनकी योजना क्या थी, इसकी भी जानकारी पुलिस इकट्ठा करने में जुटी है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

नदवां के पास धनरूआ पुलिस कर रही थी गश्त

प्रतिदिन की तरह धनरूआ पुलिस एनएच-83 पर गश्त कर रही थी. पुलिस की गाड़ी पर सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार मिश्रा व होमगार्ड के जवान सवार थे. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि करीब पौने दो बजे एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग पुरानी सड़क ( एन एच-83) होते हुए नदवां के पास निर्माणाधीन एनएच पर चढ़े. इतनी रात में गाड़ी पर सवार लोगों को आता देख पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया.

गाड़ी छोड़ कर भागे अपराधी

वहीं पुलिस को देख अपराधी वहां से भागने लगे. इसकी जानकारी एएसआइ जितेंद्र कुमार मिश्रा ने थानाध्यक्ष को देते हुए गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. इस बीच थानाध्यक्ष ने पुनपुन पुलिस को भी इस बात की जानकारी दे दी और आगे से घेरने का अनुरोध किया. इधर धनरूआ पुलिस द्वारा पीछा करने व सामने से पुनपुन पुलिस को आते देख अपराधियों ने पहले धनरूआ पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियां फायर की फिर मोरहर नदी के पास स्थित एक लेन में अपनी गाड़ी खड़ी कर उतरकर भागने लगे.

Also Read: बिहार के सबसे बड़े सोना लूटकांड का आरोपी गैंगवार में हुआ ढेर, छह महीने पहले जमानत पर आया था जेल से बाहर

बोलेरो पर पटना का नंबर है अंकित, गाड़ी से हिलसा का भी कागजात बरामद

अपराधियों की जब्त बोलेरो पर पटना का नंबर अंकित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर – बीआर वनएपी – 1356 है. हालांकि उन्होंने आशंका जताई है कि रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी भी हो सकता है. वहीं गाड़ी से बरामद मोबाइल भी लाॅक है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लाॅक तुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मोबाइल के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा सके. गाड़ी से एक कैशमेमो भी बरामद हुआ है. कैशमेमो नालंदा के हिलसा स्थित एक दुकान का है. इससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अपराधी कहीं नालंदा से हिलसा के तरफ के ही तो नहीं हैं.

Also Read: पटना: लड़की को लगी टक्कर तो RJD के पूर्व विधायक ने तेजी से भगवायी अपनी गाड़ी, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें