Agra: मेट्रो के लिए पुरानी मंडी चौराहे पर भूमिगत टनल निर्माण का कार्य होना है. जिसको लेकर यातायात विभाग द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. इसकी वजह से 10 दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा और पुरानी मंडी पर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह रूट डायवर्जन 12 से 22 सितंबर तक जारी रहेगा.
बता दें कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुरानी मंडी चौराहे पर भूमिगत टनल का निर्माण कार्य होना है. जिसको लेकर यातायात पुलिस ने 12 से 22 सितंबर तक के लिए यातायात परिवर्तन किया है. अपर पुलिस उपयुक्त यातायात अरुण चंद्र ने बताया कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्सन किया गया है. पुलिसकर्मी वाहनों को निर्धारित मार्गो पर निकालेंगे.
ताज व्यू चौराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. होटल हार्वर्ड प्लाजा की तरफ से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. फूल सैयद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी चौराहे की तरफ आने वाले सभी वाहन का आवागमन बंद रहेगा.
विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर माल रोड एवं फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से अमर सिंह गेट तिराहा बालूगंज चौकी चौराहा और करिअप्पा चौराहा होकर जा सकेंगे. ताज व्यू चौराहे से पुरानी मंडी चौराहा होकर आगरा फोर्ट यमुना किनारा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन ताज व्यू चौराहा से अमर होटल फुल सैयद करिअप्पा चौराहा होते हुए जाएंगे. होटल हार्वर्ड प्लाजा का फूल सैयद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर आगरा फोर्ट यमुना किनारा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करिअप्पा चौराहे से होकर जाएंगे.