13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Silver Price : 15 तारीख तक सस्ते में मिलेगा सोना, जानें झारखंड के लोगों को कैसे मिलेगा लाभ

अगर आप सरकार के सोवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना खरीदते हैं या इसमें निवेश करते हैं तो आपको गोल्ड के रेट में भारी छूट मिलेगी. क्योंकि सोवरन गोल्ड बॉन्ड की सीरीज-2 का सब्सक्रिप्शन कल से शुरू हो गया है

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 रांची : अगर आप सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. 15 सितंबर तक आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. ये लाभ आप झारखंड में भी उठा सकते हैं. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 59,010 रुपये तय किया गया है तो वहीं 22 कैरेट सोने का की कीमत 56,200 रुपये है. जो कि कल के मुकाबले 210 रुपये कम है. वहीं, चांदी की कीमत 78,000 रुपये प्रति किलो ग्राम आंकी गई है. जबकि कल इसकी कीमत 77,500 रुपये है.

अगर आप सरकार के सोवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना खरीदते हैं या इसमें निवेश करते हैं तो आपको गोल्ड के रेट में भारी छूट मिलेगी. क्योंकि सोवरन गोल्ड बॉन्ड की सीरीज-2 का सब्सक्रिप्शन कल से शुरू हो गया है. जो कि 15 सितंबर तक चलेगा. गौरतलब है कि इस स्कीम का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग करना है. इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.

कहां से खरीद सकते हैं सोना?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीद सकते हैं.

22 और 24 कैरेट में क्या अंतर होता है

22 कैरेट गोल्ड में अंतर सोने की शुद्धता पर होती है. क्योंकि 22 कैरेट सोने में शुद्धता की मात्रा 91 प्रतिशत है. जबकि 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. लेकिन 24 कैरेट सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसके सिर्फ सिक्के मिलते हैं. वहीं, 22 कैरेट सोना में 9% अन्य मेटल जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं. इसलिए अधिकतर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें