14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone के सबसे ज्यादा दीवाने दिल्ली में, मुंबई छूटी पीछे, जानें क्या कहते हैं रिपोर्ट्स

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मुंबई में भी iPhone बिक्री अच्छी रही. यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई. इस लिस्ट में 2021 से 2022 तक वृद्धि के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198 प्रतिशत), बेंगलुरु (221 प्रतिशत) और हैदराबाद (132 प्रतिशत) का स्थान रहा.

iPhone प्रेमियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुंबई को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई की अपेक्षा 182 प्रतिशत ज्यादा आईफोन खरीदे गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की सीरीज क्रोमा के अध्ययन ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में पाया गया कि दिल्ली में 2020 से 2021 तक आईफोन की बिक्री में 47 प्रतिशत तो 2021 से 2022 में इसमें 106 प्रतिशत वृद्धि हुई.

मुंबई में भी iPhone की बिक्री रही अच्छी

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मुंबई में भी iPhone बिक्री अच्छी रही. यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई. इस लिस्ट में 2021 से 2022 तक वृद्धि के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198 प्रतिशत), बेंगलुरु (221 प्रतिशत) और हैदराबाद (132 प्रतिशत) का स्थान रहा. रिपोर्ट के अनुसार, यह रिपोर्ट पूरे वर्ष क्रोमा कंज्यूमर्स के खरीदारी और खरीद के बाद के इस्तेमाल के रुझानों पर आधारित है.

यह मॉडल सबसे ज्यादा बिका

पेश किये गए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13, 128GB, स्टारलाईट व्हाइट रहा. इसके बाद आईफोन 13, 128GB मिडनाइट ब्लैक वर्जन और फिर आईफोन 13, 128GB ब्लू वर्जन आता है. Apple कल यानी कि मंगलवार को अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज की घोषणा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें