17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20 League : काशी रुद्रास ने लखनऊ फॉल्कन्स के खिलाफ 9 विकेट से की जीत दर्ज,अटल बिहारी रहे मैच के हीरो….

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही.सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह (52) और हर्ष त्यागी (31) ने लखनऊ फाल्कन्स को अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी ने पांच ओवर से भी कम समय में 50 रन की साझेदारी की.

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही यूपीटी20 लीग में मंगलवार को पहला मुकाबला काशी रुद्रास और लखनऊ फॉल्कन्स के बीच खेला गया.काशी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर 143रन का लक्ष्य काशी को दिया. जवाब में उतरी काशी की टीम ने 13 9ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया.वहीं काशी की जीत के हीरो रहे अटल बिहारी को मैन ऑफ द मैच मिला.

मौसम खराब होने से मुकाबला 16 ओवर में तब्दील

ग्रीन पार्क में मंगलवार को पहले मुक़ाबले में टॉस होने के बाद मौसम खराब हो गया.जिसके चलते मुकाबला 16 ओवर में तब्दील कर दिया गया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही.सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह (52) और हर्ष त्यागी (31) ने लखनऊ फाल्कन्स को अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी ने पांच ओवर से भी कम समय में 50 रन की साझेदारी की.हर्ष त्यागी ने दो छक्के लगाए लेकिन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे क्योंकि छठे ओवर में बॉबी यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और स्कोर 62-1 हो गया. इसके तुरंत बाद मोहम्मद अमान (3) और सुधांशु सोनकर (8) को भी बॉबी यादव के हाथों इसी तरह का नुकसान उठाना पड़ा. जबकि शौर्य सिंह ने पांच चौकों और दो छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके विकेट ने गति में बदलाव का संकेत दिया क्योंकि उन्हें 14 वें ओवर में अटल बिहारी राय ने आउट किया.

उसी ओवर में अटल बिहारी राय ने कृतज्ञ सिंह (0) और हरदीप सिंह (0) के विकेट लिए, जिससे लखनऊ फाल्कन्स का स्कोर 135/6 हो गया. जैसे ही रन कम हुए, अटल बिहारी ने अंतिम ओवर में वापसी की और अली जफर (31), विप्रज निगम (4) और कार्तिकेय जयसवाल (0) पर पवेलियन की राह दिखा दी.जिससे लखनऊ के स्कोर 16 ओवर में 19 विकेट के नुकसान पर 142 हो गया.बता दे कि अटल बिहारी ने शानदार छह विकेट ले कर टी 20 में इतिहास दर्ज कर दिया.अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने टी 20 में 6 विकेट नही लिए है.

Also Read: Mirzapur Bank Robbery : लुटेरों ने दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मारकर एक्सिस बैंक के 22 लाख लूटे, गार्ड की मौत

142 रन के जवाब में उतरी काशी रुद्रास

142 रन के जवाब में उतरी काशी रुद्रास ने पहले पांच ओवर में काशी 46 रन बनाए. जिसमें से 13 रन अतिरिक्त के रूप में आए. शुरुआती साझेदारी तब टूटी जब आठवें ओवर में नदीम ने अर्नव बलियान (12) को आउट कर दिया स्कोर 65-1 के साथ, शिवम बंसल (33) सलामी बल्लेबाज और प्रभावशाली खिलाड़ी करण शर्मा के साथ शामिल हो गए. जिन्होंने 40 गेंदों में अर्धशतक के साथ अपना दबदबा कायम किया. 12वें ओवर में, करण शर्मा ने कृतज्ञ सिंह पर एक क्रूर हमला किया.जिसमें उन्होंने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन का गेम चेंजिंग ओवर पूरा किया. इसके बाद काशी रुद्र को 24 गेंदों में 30 रनों की आवश्यकता थी और करण शर्मा और शिवम की जोड़ी ने तेजी से रन चेज़ पूरा किया और काशी रुद्र को 9 विकेट और 13 गेंद शेष रहते जीत दिल दी. करण शर्मा ने पांच चौके और सात छक्के लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें