22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शूटर सूर्या कई जिलों में लेता था सुपारी, कुख्यात मंटू नाव से घूमकर भी मचाता था आतंक, दोनों गिरफ्तार

बिहार में अलग-अलग जिलों में हुई कार्रवाई में दो कुख्यात पकड़े गए. इसे पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. पटना से सटे बाढ़ में कुख्यात शूटर सूर्या पकड़ा गया. जबकि भागलपुर के सुल्तानगंज के दियारा क्षेत्र का आतंक मंटू यादव गिरफ्तार हुआ.

Bihar Crime News: बिहार पुलिस ने भागलपुर और पटना से सटे बाढ़ में दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया है. इनके अपराध की दुनिया का इतिहास ऐसा है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. भागलपुर में दियारा का आतंक कुख्यात अपराधी मंटू यादव पकड़ाया तो बाढ़ में कुख्यात सुपारी किलर सूर्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

भागलपुर का आतंक मंटू यादव गिरफ्तार

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर दियारा का आतंक कुख्यात अपराधी मंटू यादव को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि अपराधी मंटू यादव के विरुद्ध सुलतानगंज थाने में एक हत्या, छह हत्या का प्रयास, दो अपहरण, चार आर्म्स एक्ट, दो रंगदारी, दो चोरी, एक मारपीट करने का मामला दर्ज है. खगाड़िया, नवगछिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित अन्य कई जिलों में भी कुख्यात अपराधी मंटू यादव ने अपराध की घटना को अंजाम दिया है. वह तिलकपुर दियारा का आतंक बना था.

दियारा में था अपराधी मंटू यादव का वर्चस्व

दियारा में अपराधी मंटू यादव ने वर्चस्व कायम कर रखा था. अपराधी मंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी थी. सोमवार देर रात तिलकपुर दियारा में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वह किसी हत्या की तैयारी में था. मंटू यादव तिलकपुर गांव के देवन यादव का पुत्र है, वह दियारा के किसानों की जमीन पर कब्जा कर किसानों से रंगदारी लेता था.मंटू के आंतक से दियारा में किसान भयभीत होकर खेतीबाड़ी करते थे.

Also Read: बिहार में सुसाइड की रोंगटे खड़े करने वाली घटना, पहले बेटियों को जहर खिलाकर मारा और फिर गर्भवती ने दे दी जान..
कुख्यात अपराधी मंटू यादव जारी करता था फरमान..

सुलतानगंज के तिलकपुर दियारा में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी मंटू यादव की गिरफ्तारी से दियारा सहित आसपास के किसानों ने राहत की सांस ली है. जैसे ही लोगों को मंटू की गिरफ्तारी की खबर मिली, कानो-कान यह पूरे इलाके में फैल गयी. करीब दस वर्षों से मंटू के आतंक से लोग परेशान थे. जिस किसान पर मंटू की नजर पड़ जाती थी उसके नाम फरमान निकल जाता था. मंटू का फरमान जारी होते ही किसान मिलने पहुंच जाता था. फिर अपराधी मंटू जो कहता था, उसे पूरा करना पड़ता था. जान के खतरा को लेकर कोई किसान पुलिस थाना तक शिकायत लेकर नहीं पहुंचता था. जो पहुंच गये पुलिस के पास उसे दियारा की खेतीबाड़ी से हाथ धोना पड़ता था. ऐसे एक दर्जन किसान हैं. जिसने पुलिस के पास शिकायत की, उसकी जमीन मंटू के कब्जे में चला गया.

गंगा के उफान पर आने के बाद नाव से घूमता था मंटू

स्थानीय लोग बताते हैं कि अपराधी मंटू फसल लूट, रंगदारी, सफेद बालू का कारोबार करते थे. कुख्यात मंटू दियारा में अपना ठिकाना हमेशा बदलते रहता था. जिसके कारण पुलिस भी उसे नहीं पकड़ पाती थी. गंगा में जब पानी बढ़ जाता था तो अपराधी मंटू नाव से भ्रमण करता था. जिसके कारण पुलिस मंटू तक नहीं पहुंच पाती थी. सोमवार की रात पुलिस बड़ी तैयारी के साथ गिरफ्तारी की योजना बनायी. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. दियारा में पुलिस ने अपराधी मंटू के हर गतिविधि की जानकारी प्राप्त कर ली थी. जिसके बाद पुलिस के जाल में मंटू आसानी से फंस गया.

बाढ़ में शूटर सूर्या गिरफ्तार…

पटना से सटे बाढ़ में शूटर सूर्या गिरफ्तार कर लिया गया. सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी सूर्या को बाढ़ पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पोथमापर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सुपारी किलर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इसी वर्ष 12 अगस्त को बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन बाजार की बिचली गली में अनिल वस्त्रालय के पास अपराध कर्मियों ने बासोबागी गांव निवासी मोहन कुमार पर गोली चलाई थी. इसमें मोहन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले को लेकर जख्मी के भाई निलेश रंजन कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया था. मामले के खुलासे को लेकर विशेष टीम गठित की गयी थी. इसमें दारोगा जयशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था. टीम ने तकनीकी जानकारी हासिल कर इस वारदात में शामिल पोथमापर निवासी सूर्या को पकड़ा.

कई जिलों में सुपारी लेकर हत्या करता था सूर्या..

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि सूर्या सुपारी किलर है. इसने मोहन पर गोली चलाने के लिए दो लाख रुपये लिये थे. सूर्या लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र में 11 मार्च 20 को अरुण कुमार सिंह की कत्ल के जुर्म में जेल जा चुका है. इसके अलावा भी कई वारदातों में वह शामिल रहा है. पुलिस उसके पुराने क्राइम फाइल की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इसने कई जिलों में सुपारी किलर के रूप में अपराध को अंजाम दिया है. अपराधी से स्थानीय सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी पूछताछ की है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल सूर्या के गिरोह के अन्य गुर्गों की भी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है. वहीं मोहन को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता की भी गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें