15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में तीसरी शादी के दो महीने बाद आभूषण लेकर फरार हुई दुल्हन, दहेज एक्ट का डर दिखाकर मांग रही आठ लाख रुपये

पीड़ित ससुरालियों ने दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली इलाके की है . दो महीने पहले ही शादी हुई थी.

अलीगढ़: अलीगढ़ में नई नवेली दुल्हन घर से सोने -चांदी के आभूषण, नगदी और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई. यही नहीं ससुरालियों को दहेत एक्ट में फंसाने के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग भी कर रही है. पीड़ित ससुरालियों ने दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली इलाके की है . दो महीने पहले ही शादी हुई थी. पीड़ित पक्ष की तरफ से दुल्हे के पिता रविंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र पुष्पेंद्र की शादी 16 मई 2023 को नेहा के साथ हुई थी. जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गली नंबर 1 के रहने वाले रमेश की पुत्री है. रविंद्र सिंह ने बताया कि यह शादी बिना दान दहेज के हुई थी. शादी गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले राजेश ने करवाई थी.

पहले कर चुकी है दो शादी

शादी के कुछ दिन बाद 16 जुलाई को नेहा घर से करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण, 100 ग्राम चांदी की आभूषण, 53600 रुपये नगद और कपड़े लेकर गायब हो गई. जब फोन किया तो झूठे दहेज का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगी. जब शादी करवाने वाले राजेश देवी से बात की गई तो वह आठ लाख रुपये की मांग करने लगी. रविंद्र सिंह ने बताया कि जब इन लोगों के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि नेहा की पूर्व में दो शादियां हो चुकी है. पहले 2009 में हरियाणा के बल्लभपुर के रहने वाले अमित से हुई. इसमें चार लाख रुपये लेकर समझौता किया गया. वहीं दूसरी शादी बागपत के रहने वाले शक्ति सिंह से हुई. जिससे एक बेटी दिशा भी है. दूसरा पति शक्ति जीवित है.

मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही : पुलिस

रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि तथ्यों को छिपाकर बेटे पुष्पेंद्र के साथ छल और धोखा दिया गया है. नेहा ने अपने सहयोगी और परिजनों के साथ मिलकर पुष्पेंद्र से शादी कर ली और फिर गैंग बनाकर पैसे हड़प रहे हैं. पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दे रहे हैं, हालांकि इस घटना को लेकर दुल्हन नेहा, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली, रमेश, ममता और राजेश के नाम एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले को लेकर विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें