27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दो IPS और 33 DSP का तबादला, काम्या मिश्रा की जगह स्वीटी सहरावत होंगी पटना की डीएसपी, देखें लिस्ट

बिहार पुलिस के दो आईपीएस व 33 डीएसपी का तबादला किया गया है. जिसके बाद अब पटना सदर की डीएसपी आइपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा सीआइडी भेजी गयी हैं. वहीं औरंगाबाद की डीएसपी व आइपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत का पटना सदर तबादला कर दिया गया है.

बिहार में बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल है. इसके अलावा डीएसपी रैंक के 33 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार पटना एएसपी काम्या मिश्रा का ट्रांसफर अपराध अनुसंधान विभाग पटना में किया गया है. ये 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं, औरंगाबाद की एएसपी स्वीटी सेहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है. ये 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

स्वीटी सेहरावत पूर्व राज्यपाल से झड़प के बाद बीते दिनों आई थी सुर्खियों में

गौरतलब है कि औरंगाबाद सदर की एएसपी स्वीटी सेहरावत बीते दिनों केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल रह चुके औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार से नोक झोंक की वजह से सुर्खियों में आई थी. दरअसल शहर के विभिन्न मुहल्ले में घटित कई चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने एवं पुलिस की कार्यशैली की शिकायत लेकर पूर्व राज्यपाल स्वीटी सेहरावत के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. जहां एएसपी ने कहा कि वो आवास पर किसी से नहीं मिलती. तब पूर्व राज्यपाल ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि क्यों नहीं मिलेंगी आप?

काम्या मिश्रा दिल्ली की गई हैं तलब

वहीं लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर 13 जुलाई को पटना में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के मामले में बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी पटना राजीव मिश्रा, एएसपी पटना काम्या मिश्रा समेत सात अधिकरियों को 21 सितंबर को दिल्ली तलब किया है. सभी अधिकारियों को इस दिन दोपहक के बाद तीन बजे लोकसभा सचिवालय में पहुंचना है.

इन लोगों का भी हुआ तबादला

  • सतीश कुमार को वजीरगंज, गया का डीएसपी नियुक्त किया गया है

  • शशि शंकर कुमार को डीएसपी, सदर कटिहार नियुक्त किया गया है

  • नुरुल हक को डीएसपी, बिहार शरीफ, नालंदा नियुक्त किया गया है

  • अनवर जावेद अंसारी को डीएसपी, बारसोई, कटिहार नियुक्त किया गया है

  • अजय प्रसाद को डीएसपी, नवादा नियुक्त किया गया है

  • सुमित कुमार को डीएसपी, हिलसा नियुक्त किया गया है

  • मोहम्मद अमानुल्लाह खान को डीएसपी, औरंगाबाद नियुक्त किया गया है

  • रमेश कुमार को डीएसपी, गोगरी, खगड़िया नियुक्त किया गया है

  • कृष्ण मुरारी प्रसाद को डीएसपी विधि व्यवस्था, पटना नियुक्त किया गया है

  • परवेद्र भारती को डीएसपी, सदर मधेपुरा नियुक्त किया गया है

  • रहमत अली को डीएसपी, सदर खगड़िया नियुक्त किया गया है

  • धीरज कुमार को डीएसपी, बक्सर नियुक्त किया गया है

  • प्रकाश कुमार को डीएसपी, गया नियुक्त किया गया है

  • अमित कुमार को डीएसपी, इमामगंज, गया नियुक्त किया गया है

  • कुमार देवेंद्र को डीएसपी, बगहा नियुक्त किया गया है

  • राकेश कुमार रंजन को डीएसपी, महाराजगंज, सिवान नियुक्त किया गया है

  • संदीप गोल्डी को डीएसपी, धमदाहा नियुक्त किया गया है

  • अविनाश कुमार को डीएसपी, उदयकिशुनगंज, मधेपुरा नियुक्त किया गया है

  • सतीश सुमन को डीएसपी, जमुई नियुक्त किया गया है

  • नबी अनवर को डीएसपी, दलसिंहसराय नियुक्त किया गया है

  • अशोक कुमार को डीएसपी, झंझारपुर नियुक्त किया गया है

  • सुधीर कुमार को डीएसपी, फुलवारी नियुक्त किया गया है

  • दिलीप कुमार को डीएसपी, सासाराम नियुक्त किया गया है

  • राम कृष्ण को डीएसपी, सीतामढ़ी नियुक्त किया गया है

  • सौरभ जयसवाल को डीएसपी, बोधगया नियुक्त किया गया है

  • नवल किशोर को डीएसपी, सोनपुर नियुक्त किया गया है

  • राज किशोर कुमार को डीएसपी, बेलहर, बांका नियुक्त किया गया है

  • सुबोध कुमार को डीएसपी, पकरी दयाल, मोतिहारी नियुक्त किया गया है

  • जयप्रकाश सिंह को डीएसपी, नरकटियागंज, बेतिया नियुक्त किया गया है

  • आलोक कुमार को डीएसपी, सुपौल नियुक्त किया गया है

  • सिंधु शेखर सिंह को डीएसपी, तारापुर, मुंगेर नियुक्त किया गया है

  • ओमप्रकाश अरुण को डीएसपी ,नवगछिया नियुक्त किया गया है

  • विनय कुमार राय को डीएसपी, बलिया, बेगूसराय नियुक्त किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें