बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक और मील के पत्थर की ओर बढ़ रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 350 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच रही है.
एटली द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर ने एक सप्ताह के भीतर दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. इस फिल्म ने हिंदी मूल की फिल्म के लगभग सभी शुरुआती रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस विनर है. पहले दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे का गवाह बनी.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6वें दिन यानी 12 सितंबर को ‘जवान’ ने भारत में 26.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इस प्रकार, भारत में कुल कलेक्शन अब 345.58 करोड़ रुपये है.
इस बीच, 11 सितंबर को ‘जवान’ की ओवरऑल 26.28 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. शाहरुख की फिल्म ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पछाड़कर 300 करोड़ रुपये के क्लब (नेट बीओसी हिंदी) में सबसे तेजी से प्रवेश करने वाली फिल्म बन गई है.
वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर ‘जवान’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं.दीपिका पादुकोण एक विस्तारित कैमियो में नजर आ रही हैं.
एटली द्वारा निर्देशित जवान आज़ाद नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जो समाज में बदलाव लाने के लिए बाध्य है. उसके बाद उसके पिता विक्रम राठौड़ भी उसके साथ इस मिशन में शामिल हो जाते हैं.
दोनों ही किरदार शाहरुख खान ने निभाए हैं. नयनतारा एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती हैं, जबकि विजय सेतुपति खतरनाक खलनायक हैं.
फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया और बॉलीवुड में एकल संगीतकार के रूप में अपनी शुरुआत की.