17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते-करते युवक ने होटल में लगा की फांसी, पत्नी ने बताई आत्महत्या की वजह

मधुबनी के एक होटल में टेलिकॉम कंपनी के कर्मी ने अपने परिवार को वीडियो कॉल किया और फिर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था और उसका परिवार पटना में रहता था. वह कंपनी के कार्य से मधुबनी गया हुआ था.

मधुबनी जिले के राजनगर थाने के लहेरियांगज स्थित एक होटल में एक टेलीकॉम कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राम अनूप कुमार ने फिल्मी अंदाज में होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. इसका पूरा लाइव उसने अपने परिवार को दिखाया. जब कर्मी की लाइव मौत की घटना उनकी पत्नी ने देखा तो इसकी जानकारी कंपनी के बिहार हेड को दी. इसके बाद घटना की जानकारी होटल संचालक एवं अन्य लोगों को हुई. यह पूरी घटना मंगलवार रात की है. 44 वर्षीय मृतक राम अनूप कुमार झारखंड के सरायकेला-खरसावां का रहने वाला था और वह अपने ऑफिस के किसी कार्य से मधुबनी आया हुआ था.

दो साथियों के साथ अनूप ने बुक किया था होटल रूम

राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि राम अनूप कुमार अपने दो साथियों के साथ मंगलवार को शाम 7:30 बजे होटल पहुंचा. तीनों ने मिलकर होटल में दो कमरे बुक कराये. एक कमरे में राम अनूप कुमार व उनके दो अन्य साथी कुछ देर बैठकर भारत-श्रीलंका मैच टीवी पर देखने लगे. लगभग 9 बजे राम अनूप कुमार ने अपने साथियों से यह कह कर दूसरे कमरे में गया कि वह फ्रेश होने जा रहा है.

पर्दे से फंदा बना कर ली आत्महत्या

कमरे में राम अनूप कुमार ने पर्दे को लेकर गर्दन में फंदा बनाया. उसके बाद अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो कॉल तब तक ऑन था, जब तक घटना घटी. घटना के बाद पटना के दानापुर में रह रही उसकी पत्नी सोनी कुमारी ने इसकी जानकारी कंपनी के बड़े अधिकारियों को दी.

कंपनी के अधिकारी ने कर्मियों को किया फोन तो खुला दरवाजा

कंपनी के वरीय अधिकारी राम अनूप कुमार के साथ आए अन्य दो कर्मियों को होटल में फोन किया. होटल में राम अनूप कुमार के अन्य दो साथी जब होटल के कमरे को खटखटाया, तो कमरा नहीं खोला गया. बाद में होटल के कर्मियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया और फिर पुलिस को सूचना दी गयी.

दरवाजा खुलने के वक्त चल रही थी सांसे…

बताया जा रहा है कि जब कमरा खोला गया तब तक अनूप कुमार की सांस धीमी-धीमी चल रही थी. उन्हें तत्काल हार्ट हॉस्पिटल मंगरौनी में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर रात मृतक के परिवार जन भी मधुबनी पहुंचे. बुधवार को सुबह अनूप कुमार के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इसके बाद लाश परिजनों को सुपुर्द किया गया.

पत्नी ने बताया सुसाइड का कारण

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति व मृतक राम अनूप कुमार बीते कई दिनों से खुद में खोए रहते थे. वो हमेशा ही उदास और मायूस दिखते थे. पूछने पर भी वो कुछ नहीं बताते थे. लेकिन उनके हावभाव को देख कर लगता था कि वो किसी बात को लेकर तनाव में हैं.

क्या बोले थानाध्यक्ष…

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी सोनी कुमारी ने आवेदन में आत्महत्या की लाइव वीडियो कॉल करने का उल्लेख किया है. उन्होंने यह कहा कि इसमें किसी का दोष नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है.

Also Read: जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मां-बाप से लड़ते-लड़ते मैं थक…

एफएसएल की टीम ने की जांच

राजनगर थाना क्षेत्र के गोकुलराज होटल में एक कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राम अनूप कुमार की आत्महत्या के मामले में बुधवार को मुजफ्फरपुर से एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एफएसएल की टीम के सहायक निदेशक ने बताया कि राजनगर थाना पुलिस के द्वारा आत्महत्या मामले में जांच के लिए एफएसएल टीम को आमंत्रित किया था. जांच में कोई साक्ष्य नहीं पाया गया. यह आत्महत्या का मामला है.

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए मासिक कैलेंडर जारी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया होमवर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें