25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंतनाग मुठभेड़ पर गरमाई राजनीति, बोले संजय राउत- पीएम मोदी के ऊपर फूल बरसते वक्त जवानों पर बरसाई गई गोलियां

अनंतनाग मुठभेड़ पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. वहीं संजय राउत ने कहा कि जिस सयम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे.

अनंतनाग मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गये. ताजा जानकारी के अनुसार कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक के पार्थिव शरीर श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में लाए गए है. जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ के बाद लगातार राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर दबाव डालना होगा. पाकिस्तान को अलग थलग-करना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ फिल्म और क्रिकेट के रिश्ते ठीक नहीं है. इसे बंद करने की जरूरत है.

इधर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये बहुत बड़ा सदमा है. ये बर्बादी बहुत वक्त से चल रही है मुझे इसका अंत नहीं दिखता है…लड़ाई से अमन नहीं आता है बातचीत से आता है… जब से देश आजाद हुआ ये फसाद साथ है. इसका हल निकालना जरूरी है…

बातचीत के आलावा कोई रास्ता नहीं

आगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं. वे दूसरे देश से भी हो सकते हैं. रोज हमें इस खतरे का सामना करना पड़ता है, इसका खामियाजा केवल जनता को होता है. लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता. पाकिस्तान ने 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है. बातचीत के आलावा कोई रास्ता नहीं है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर के आतंकी उजैर खान सहित तीन को सुरक्षाबलों ने घेरा

करारा जवाब दिया जाएगा पाकिस्तान को

अनंतनाग मुठभेड़ पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इसका करारा जवाब दिया जाएगा. पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा चुका है. जो आतंकी इसमें शामिल हैं वे मौत के घाट उतारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत पर देश दुखी है, पूरा देश उनके परिवार के साथ है. उनका बदला जरूर लिया जाएगा. पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर जिस प्रकार की हरकत आतंकियों ने की है उसकी कोई माफी नहीं है. हम किसी भी परिस्थिति में इन्हें क्षमा नहीं करेंगे.

संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस सयम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए. आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है.

शिवानंद तिवारी ने क्या कहा

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और बीजेपी कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है. सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है. उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं. फूल बरसाओ और भगवान का दर्ज़ा दो.

बीजेपी पहले कहती थी 56 इंच का सीना दिखाएंगे

अनंतनाग मुठभेड़ पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बुधवार को जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है. जवानों की शहादत हुई. उसी समय भाजपा के हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था. भारत पाकिस्तान का मैच कुछ दिन पहले भी हुआ है. पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए चाहे वे खेल के मैदान पर ही क्यों ना हो. बीजेपी वह सरकार जो पहले कहती थी 56 इंच का सीना दिखाएंगे और बिना बुलावे के पाकिस्तान चल जाते हैं. शपथ ग्रहण पर उनके(पाकिस्तान) प्रधानमंत्री को बुलाया गया. अगर अब कोई मैच होता है तो हम उसका विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें