Skydiving In Delhi-NCR: अगर आप स्काई डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. अब आप दिल्ली-NCR में स्काई डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं. जी हां आपने सही सुना. चलिए जानते हैं विस्तार से.
स्काई डाइविंग दिल्ली में
आप अगर स्काई डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो नई दिल्ली से थोड़ी दूरी पर त बाछौद हवाई पट्टी के पास स्काई डाइविंग कराया जा रहा है. इसका लोकेशन हरियाणा के नारनौल के करीब है. यहां टेंडेम जंप और स्टेटिक लाइन जंप कराया जाता है.
बता दें टेंडेम जंप में आपके साथ एक सहायक रहेगा. वहीं स्टेटिक लाइन जंप में आपको अकेले छलांग लगानी रहेगी. टेंडेम जंप की कीमत 27881 रुपये प्रति व्यक्ति और स्टेटिक लाइन जंप की कीमत 29619 रुपये देना होगा.
Also Read: Bungee Jumping का है शौक तो अब दिल्ली-गुड़गांव में उठाएं मजा, जानें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक
स्काई डाइविंग के लिए उम्र
बता दें स्काई डाइविंग के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी 90 किलो तक ही होनी चाहिए. अगर आप स्काई डाइविंग करने जा रहे हैं तो अपने साथ आधार या पैन कार्ड जरूर ले जाएं. इसके अलावा मेडिकल सर्टिफिकेट भी ले जाना होता है.
स्काईडाइविंग का समय
बता दें स्काई डाइविंग का समय सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक है, और शाम का स्लॉट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है.
स्काई डाइविंग क्या है
स्काई डाइविंग एक पैराशूट स्पोर्ट है, जिसमें एक व्यक्ति एक विमान से गिरकर आकाश में ऊंचाइयों से गिरकर पैराशूट का उपयोग करके जमीन पर सुरक्षित रूप से उतरता है. स्काई डाइविंग का मुख्य उद्देश्य एक आकाशीय अनुभव का आनंद लेना है, जिसमें व्यक्ति को आसमान की खूबसूरती का आनंद लेने का मौका मिलता है.